कोतवाली पुलिस ने पटवारी परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई को पकड़ा
कोतवाली पुलिस ने पटवारी परीक्षा में दो मुन्ना भाई को पकड़ा
: शहर के एक होटल में ठहरे दो मूल अभ्यर्थियों को भी किया डिटेन
;स्थानीय भाषा की वजह से पकड़ में आए मुन्ना भाई
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज
डूंगरपुर। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को पटवारी परीक्षा देने वाले एक मुन्ना भाई को पकड़ने के बाद रविवार को फिर से मुन्ना भाइयों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पटवारी परीक्षा में बैठे दो डमी केडिंट बुद्धाराम पुत्र रामकिशन विश्नोई सांचोर जिला जालोर एवं ओम प्रकाश पुत्र जय किशन विश्नोई की धाणी इटावा जिला जालोर साथ ही शहर की होटल में ठहरे दो मुख्य अभ्यर्थियों राजेश पुत्र हकरा परमार मसरपड़ा बांसवाड़ा एवं रूपचंद वैजा डामोर लोहारिया बड़ा कुशलगढ़ को डिटेन किया गया। थानाधिकारी दिलीप दान ने बताया कि रविवार को पटवारी की परीक्षा के दौरान दो डमी अभ्यर्थियों को पुलिस ने देवेंद्र स्कूल व मॉर्डन स्कूल से डिटेन किया । वही शहर के एक होटल से दो मुख्य अभ्यार्थियों को भी डिटेन किया जो अपनी जगह पर डमी केन्डेंट को पटवारी की परीक्षा देने के लिए भेजे थे। पुलिस ने चारो को डिटेन कर कोतवाली थाना लाया गया ।जहां पुलिस द्वारा पूछताछ की कार्यवाही जारी है।आपको बता दे कि आज दो मुन्ना भाई पुलिस की पकड़ में आए है उसकी मुख्य वजह उनके द्वारा बोली जा रही भाषा और बोलने का लहजा रही है। कल भी एक मुन्ना भाई पुलिस की पकड़ में आया था उसका प्रमुख कारण मुन्ना भाई की भाषा और बोलने का लहजा था