खनिज विभाग ने अवैध खनिज से भरे तीन ट्रको को किया जब्त
खनिज विभाग ने अवैध खनिज से भरे तीन ट्रको को किया जब्त
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज
डूंगरपुर।जिले में खनिज विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह नेशनल हाईवे-48 पर कार्रवाई की। खनिज विभाग की टीम ने बिछीवाड़ा और सदर थाना क्षेत्र में 3 ट्रक पकड़े है। एक ट्रक में फेल्सपार और दो ट्रकों में सोप स्टोन भरा हुआ था। अवैध खनिज की तस्करी कर तीनों ट्रक गुजरात ले जा रहे थे। खनिज विभाग की ओर से तीनों ट्रक पर 3.50 लाख का जुर्माना लगाया है। माइनिंग अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि हाईवे के रास्ते तीन ट्रक गुजरात की ओर जा रहे है, जिनमें अवैध खनिज भरा हुआ है। सूचना पर खनिज विभाग की टीम ने नेशनल हाईवे-48 पर बिछीवाड़ा पंचायत समिति के सामने एक ट्रक को रुकवाया। पूछताछ में ड्राइवर ने फेल्सपार को उदयपुर की ओर से गुजरात के मोरबी ले जाना बताया। ड्राइवर के पास फेल्सपार ले जाने को लेकर कोई कागज नहीं थे। इस पर खनिज विभाग ने ट्रक को जब्त कर बिछीवाड़ा थाने में खड़ा करवाया है। इसके बाद खनिज विभाग की टीम मोतली मोड़ पर दो ट्रकों को रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की तो सोप स्टोन पाउडर भरा होना बताया। खनिज विभाग ने तिरपाल हटाकर तलाशी ली तो सोप स्टोन भरा था। जिसे साबला क्षेत्र से तस्करी कर गुजरात मे निरमा कंपनी को भेज रहे थे। सोप स्टोन ले जाने के कोई कागज नहीं होने से दोनों ट्रक को जब्त कर लिया। दोनों ट्रक सदर थाने में खड़े करवाए है। खनन विभाग के अधिकारी ने बताया कि तीनों ट्रकों पर साढ़े तीन लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।