एडवोकेट विनोद भार्गव की स्मृति में सैपऊ न्यायालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश परमार सैपऊ धौलपुर (राज.)
वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विनोद भार्गव एडवोकेट की स्मृति में सैपऊ न्यायालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण धौलपुर अभिभाषक संघ के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विनोद भार्गव एडवोकेट के स्वर्गवास होने पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए न्यायालय परिसर में 2 मिनट का मौन रखकर शोकश्रद्धांजलि दी तथा उनकी स्मृति में सैपऊ न्यायालय परिसर में न्यायिक मजिस्ट्रेट नमोनारायण मीणा सैपऊ के नेतृत्व में अधिवक्तागणों व न्यायिक कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता हरवीर सिंह राजेश उपाध्याय प्रमोद परमार दीपक शर्मा अनुपम वघेल भरत कुमार गौड धर्मेंद्र सिंह गुर्जर भोला राम यादव विजेंद्र कुशवाह बृजेश बघेल कुमारपाल कुशवाह दीपक गुर्जर भानुप्रताप कृष्णकांत सत्येंद्र शर्मा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश व्यास आदि अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण पंकज शर्मा मुकेश शर्मा अविनाश अग्रवाल शैलेंद्र त्यागी भूपेश शर्मा मनीष विक्रांत सरदार सिंह उपस्थित रहे।