लकड़ी तस्कर के खिलाफ डीएसटी ल टीम की बड़ी कार्रवाई, बीती रात 3 गीली लकड़ी से भरे ट्रक अधिग्रहित l
लकड़ी तस्कर के खिलाफ डीएसटी ल टीम की बड़ी कार्रवाई, बीती रात 3 गीली लकड़ी से भरे ट्रक अधिग्रहित l
लकड़ी तस्कर के खिलाफ डीएसटी ल टीम की बड़ी कार्रवाई, बीती रात 3 गीली लकड़ी से भरे ट्रक अधिग्रहित l
kTG समाचार रिपोर्टर डूंगरपुर राजस्थान l
डूंगरपुर। डीएसटी टीम ने बीती रात अवैध लकड़ी से भरे तीन ट्रकों को किया अधिग्रहित। डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात कुआ थाना सर्कल में मुखबिर से सूचना मिली कि हर पेडो की कटाई कर बड़े बड़े लकड़ी के गट्ठे बनाकर ट्रक में भरकर गुजरात रवाना होने की सूचना पर डीएसटी टीम ने दरियाटी जोरावरपूरा पर नाकाबंदी प्रारंभ की गई। नाकाबंदी के दौरान मुखबिर सूचना के अनुसार लकड़ी से भरे तीन ट्रक आते हुए दिखाई दिए। जिस पर डीएसटी टीम ने ट्रको को रोककर चालक का नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम दिनेश पुत्र मनोहरलाल डिंडोर भागा तालाब पीएस कुआं, दूसरे चलाके ने अपना नाम नरेश पुत्र जीवा डामोर निवासी कसारिया तथा तीसरे ट्रक का चालक मोके से भागने में सफल रहा। तीनो ट्रको में गीली लकड़ी भरने व परिवहन करने के सम्बंधित कोई वैध कागजात के बारे में पूछने पर चालको नही होना बताया तथा ट्रको को पाडवा,सरोदा क्षेत्र से भरकर लाना बताया । जिस पर डीएसटी टीम ने तीनों ट्रको को पुलिस थाना कुआं को अग्रिम कार्यवाही केलिए सुपुर्द किया गया। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल नवीन कुमार, कनि महावीर,मुकेश,राजगोपाल व चालक पंकज कुँआ थाने से थाना अधिकारी भानु प्रताप सिंह, छत्तर सिंह, राजमल परमार, लोकेश पाटीदार, वीरेंद्र कुमार हेड कस्टेबल मौजूद रहे ओर लकड़ी से भरी गााड़ियााा को कुँआ थाना परिसर मे रखवाया l