अवैध शराब के खिलाफ कुआं पुलिस ने की कार्यवाही, 4800 लीटर महुवा वाष नष्ट कर 50 लीटर देशी महुवा हथकड़ शराब एवं देशी महुवा शराब बनाने वाले उपकरणों को किया जब्त
अवैध शराब के खिलाफ कुआं पुलिस ने की कार्यवाही, 4800 लीटर महुवा वाष नष्ट कर 50 लीटर देशी महुवा हथकड़ शराब एवं देशी महुवा शराब बनाने वाले उपकरणों को किया जब्त
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर। कुआं पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही। कुआं थानाधिकारी प्रवीण सिंह बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में जिले के अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कुआं पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर मौजा मेडिटेम्बा कडाणा बैक वाटर पहुँच 50 लीटर अवैध महुवा की हथकड़ शराब को किया जब्त। कुआं पुलिस ने मौके से शराब बनाने वाले कामा उर्फ कमलेश पुत्र अंकु डामोर मीणा निवासी मेडिटेम्बा थाना कुआं पुलिस को देख भाग गया। पुलिस ने बैक वाटर के किनारे अलग अलग स्थानों पर भारी मात्रा में महुवा वाष प्लास्टिक की टँकियो में जो पानी के अंदर रखी हुई को पुलिस द्वारा बाहर निकल कुल 4800 लीटर महुवा वाष को नष्ट कर अलग अलग स्थानो पर महुवा हथकड़ शराब की भट्टियों को तोड़ कर किया नष्ट।पुलिस ने मौके से 500-500 लीटर के तीन प्लास्टिक,300-300 लीटर की सात तथा 200-200 लीटर की दो प्लास्टिक की टँकिया एवं हथकड़ शराब बनाने वाले उपकरणों को किया जब्त कर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में कुआं थानाधिकारी प्रवीण सिंह,हैड कानि छत्तर सिंह,हर्षवर्धन सिंह, रविन्द्र सिंह,रमेश कुमार,रमेश चंद्र, चालक गजेंद्र सिंह मौजूद थे।