12वीं के बाद करनी है आगे पढ़ाई तो होना चाइए आपके पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

12वीं के बाद आगे करनी है पढ़ाई तो देना होगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट।

12वीं के बाद करनी है आगे पढ़ाई तो होना चाइए आपके पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

kTG समाचार

कपिल जय परशुराम

आगरा (u.p) न्यूज

12वीं के बाद करनी है आगे पढ़ाई तो  होना चाइए आपके पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट,जाने  पूरी वजह 

सरकार लगातार  लोगों और युवाओं को कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रही है। और टीकाकरण पर बड़ावा देने के लिए । विश्वविद्यालय ने  के इस तरह की पहल चलाई है कि बारहवीं उत्तीर्ण कर आगे की पढ़ाई करने वाले छात्रों को अब वैक्सीन लगवाना जरूरी ही गया है। इस साल बीए, बीएससी व बीकॉम की डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों को वैक्सीन का प्रमाणपत्र दिखाना होगा।

खबरों में कहा गया है कि आगरा विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न डिग्री कॉलेजों में प्रवेश के दौरान छात्रों से वेब रजिस्ट्रेशन के समय वैक्सीन प्रमाणपत्र भी मांगा जाएगा। कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे आवश्यक है। इसके साथ ही सरकार लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीनेशन करने के लिए जागरूक कर रही है। युवा वर्ग भी टीकाकरण के लिए जागरूक रहे और जल्द से जल्द अपना टीकाकरण कराएं, इसके लिए विश्वविद्यालय ने यह व्यवस्था की है। डॉ बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय ने बीते वर्ष से ऑनलाइन वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की थी। वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही विद्यार्थी किसी भी डिग्री कालेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस साल भी यह व्यवस्था लागू रहेगी और प्रवेश से पहले विद्यार्थियों को पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। विशेष यह रहेगा कि विद्यार्थियों के पंजीकरण के समय उनके टीकाकरण की जानकारी मांगी जाएगी, जिसके बाद विद्यार्थी अपना प्रमाणपत्र पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालय को देंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। आगरा के डॉ बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय की पीआरओ डॉ सुनीता गुप्ता ने कहा, ‘विद्यार्थी टीकाकरण कराएं और सुरक्षित रहें, इसके लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। वेब रजिस्ट्रेशन में विद्यार्थियों से टीका लगवाने का प्रमाणपत्र मांगा जाएगा। जिससे विश्वविद्यालय के पास उनके टीकाकरण का प्रमाण उपलब्ध रहे।’