स्कूल फीस जमा नहीं करने पर 13 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठने नहीं दिया

स्कूल फीस जमा नहीं करने पर 13 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठने नहीं दिया

कार्यालय के बाहर मौजूद छात्र-छात्राएं

कौशल सोनी, केटीजी समाचार

कांकेर। नगर में संचालित एक निजी विद्यालय में शिक्षण शुल्क नहीं देने पर छमाही परीक्षा में छात्रों को बैठने नहीं दिया गया। जिसके बाद नाराज छात्र सीधे अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर कार्यालय पहुंच इस मामले की और विद्यालय की शिकायत कर दी। छात्रों का आरोप है कि वे थोड़ी थोड़ी रकम देने को तैयार है पर शाला के प्राचार्य पूरी रकम की मांग करते है। जिस कारण वे पैसे नहीं दे पाए और उन्हें चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा से बाहर कर दिया गया। पखांजूर में संचालित एनबी नवयुग विद्यालय में चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा में विद्यालय का शिक्षण शुल्क नहीं पटाने वाले 13 छात्रों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया जिसके बाद नाराज छात्रों ने उक्त मामले की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर से करते हुए विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ सक्त कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने पहुंचे छात्र कविता हालदार, रिया मिस्त्री, मंदिरा बैरागी, पियूष मंडल, रोहित मल्लिक, माधव बराई ने बताया कि कोरोना के चलते वे विद्यालय का शिक्षक शुल्क नहीं दे पाए वतर्मान में धान बेच कर पैसे देने की बात शाला के प्राचार्य को बताई थी साथ ही थोड़ा थोड़ा कर रकम देने को भी कहा था पर शाला के प्राचार्य द्वारा पूरी रकम एक साथ देने का दबाव बनाया जा रहा था जब वे पूरी रकम नहीं दे पाए तो आज अर्धवार्षिक परीक्षा से सभी उन छात्रों को बाहर कर दिया गया जिन्होनें अपनी फीस नहीं थी। इसके साथ ही शाला का संचालन कर रहे प्रभाष बागची द्वारा फीस नहीं देने पर प्रायोगिक परीक्षा के अंक कम कर देने की धमकी दी जाती है। इस सबंध में शाला के प्राचार्य समरेश सरकार ने बताया की जिन छात्रों ने शिकायत की है वे दो वर्ष का शिक्षण शुल्क नहीं दिया है। वतर्मान में अर्धवार्षिक परीक्षा में इन छात्रों को परीक्षा से बाहर नहीं किया गया है बस उन्हें थोड़ी देर से बैठाया जाने वाला था पर छात्र सीधे अधिकारियों के पास शिकायत को पहुंच गए।

------------------------