नवचयनित आरएएस नीलम राठौड़ का गांव आने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत

रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया

नवचयनित आरएएस नीलम राठौड़ का गांव आने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत
राजगढ़ अलवर राजस्थान

नवचयनित आरएएस नीलम राठौड़ का गांव आने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

राजगढ़ अलवर उपखंड के समीपवर्ती अलेई ग्राम पंचायत के नारायणपुर जिरावली की नीलम राठौड़ का राजस्थान प्रशासनिक सेवा में प्रथम प्रयास में 149 वीं रैंक प्राप्त करने पर रविवार को रेलवे स्टेशन पंहुचने पर ग्रामीणों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इससे पूर्व नीलम राठौड़ का रेलवे स्टेशन से गांव पंहुचने पर जगह जगह स्वागत किया गया। ग्राम मूनपुर में जमुवाय सेवा समिति की ओर से स्वागत किया गया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नरूका ने नीलम राठौड़ के घर पंहुच कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नीलम राठौड़ ने कहा कि इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता भाई बहन व भाभी को दिया। उन्होंने कहा कि सफलता में स्प्रिंग बोर्ड एकडेमी का विशेष योगदान रहा। नीलम राठौड़ का ग्रामीण महिलाओं से विशेष लगाव के कारण बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। इस अवसर पर ठा. बृजेन्द्र सिंह बबेली दशरथ सिंह गुमान सिंह हनुमान सिंह सतीश सिंह महावीर सिंह कर्णसिंह विवेक सिंह डुंगर सपेरा शुभम शर्मा बलराम कोली सहित करणी सेना के पदाधिकारी उपस्थित रहे। नीलम राठौड़ के पिता राजैन्द्र सिंह राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।