राहुल गांधी के जन्मदिवस पर युवा कांग्रेस ने 20 गरीबपरिवार को वितरित किया सप्ताह भरका राशन सामग्री व मास्क
राहुल गांधी के जन्मदिवस पर युवा कांग्रेस ने 20 गरीबपरिवार को वितरित किया सप्ताह भरका राशन सामग्री व मास्क
राहुल गांधी के जन्मदिवस पर युवा कांग्रेस ने 20 गरी
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर। राहुल गांधी के जन्मदिवस पर शनिवार को युवा कांग्रेस की ओर से गरीब परिवारों को निशुल्क राशन सामग्री व मास्क किए वितरण । कांग्रेस जिला महासचिव लखन देवानी ने बताया कि डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के निर्देशन में कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी के जन्मदिवस पर युवा कांग्रेस डूंगरपुर की ओर से नवाडेरा व भीतरी शहर के 20 गरीब परिवार को सप्ताह भर का निशुल्क राशन वितरण कर सादगी व कोरोना गाईड लाइनों की पालना करते हुए जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर डूंगरपुर विधानसभा के उपाध्यक्ष रिजवान कुरैशी,पार्षद गौरव कंसारा,अशरफ अरमानी,हसनेन शेख आदि मौजूद थे।