प्रदेश की कैबिनेट मंत्री हमारी शिवपुरी विधायक श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आप जिओ हजारों साल ईश्वर की कृपा आप के ऊपर सदा बनी रहे।

प्रदेश की कैबिनेट मंत्री हमारी शिवपुरी विधायक श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया महाराज साहब को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
रितिक गर्ग KTG समाचार शिवपुरी मध्य प्रदेश।
शिवपुरी। परम श्रधेय अम्मा महाराज श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया की लाडली सुपुत्री एवम प्रदेश की आन, वान, शान महाराज श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया को उनके जन्मदिवस पर शिवपुरी जिले के हजारों लोगों की ओर से लख लख बधाई। यु तो हर साल श्रीमंत का जन्मदिन मनाया जाता है। लोग उन्हें तहे दिल से याद कर शुभकामनाएं देते हैं लेकिन इस बार का जन्मदिन कुछ खास है। कोरोना की दूसरी लहर के बीच श्रीमंत की कोरोना से जंग कभी भुलाई नहीं जा सकती। रात रात भर जागकर उन्होंने जन की जान बचाने की कोशिश की। दिन हो या रात लगातार कलेक्टर अक्षय सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल सहित इलाके के लोगों से संपर्क में रहकर ठीक वैसा ही काम किया जैसे किसी युद्ध की विभीषिका में किया जाता है। बल्कि युद्ध से भी जटिल हालात इस कोरोना में हुए क्योंकि लोगों की सांसे अटक रही थीं और ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर, पलँग, दवाओं के इंतजाम कम पड़ रहे थे ऐसे में सबसे अग्रणी रहते हुए महाराज ने पल पल लोगों की मदद की। उन्होंने मातृशक्ति होते हुए भी एक 'आयरन लेडी' की भूमिका में कोरोना से जंग लड़ी। हमें याद है किस तरह उनके अथक प्रयासों से ऑक्सीजन के ट्रक जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचते थे। आज उनके जन्मदिन पर जिले भर की जनता नतमस्तक है। हम KTG समाचार की तरफ से महाराज को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना करते हैं और प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्र में उनकी शख्शियत दिन दूनी रात चौगनी हो यही दुआ करते हैं। कोरोना की जंग में मौत के मुहाने तक जा पहुंचे  जो महाराज ने अतिव्यस्तता के बीच लगातार उनकी कुशलता के लिये प्रयास किये। उन्होंने डॉक्टरो, अधिकारियों को विशेष निगरानी के निर्देश भी दिये थे जिसकी बदौलत गर्ग जींवन की दूसरी पारी खेल रहे हैंं । गर्ग ने कहा कि सिंधिया परिवार जिले का आज भी मुखिया है यह कोरोना में प्रमाणित हो गया। उनके पूरे परिवार की तरफ से श्रीमंत महाराज साहब को सादर चरणस्पर्श और जन्मदिन  की बहुत-बहुत  बधाई एवं शुभकामनाएं।
खेली चतुष्कोणीय पारी
महाराज ने कोरोना से ही जंग नहीं लड़ी बल्कि चतुष्कोणीय पारी खेली। किसी महानगर की तर्ज पर परिवर्तित नगर को थीम रोड की सौगात देकर उन्होंने पहले ही हम सबको उपकृत किया जबकि कोरोना में जब सब कुछ ठहर गया था तब उन्होंने लोनिवि के ईई बीएस गुर्जर को निर्देशित कर काम निरन्तर जारी रखा जिसके परिणामस्वरूप आज यह थीम रोड तैयार हो गई है। इसके लिये भी महाराज को बधाई। इधर नगरीय इलाके में भी वार्ड की सड़कों को उन्होंने बनवाकर लोगों को राहत प्रदान की। 
नहीं बनेंगे बाढ़ के हालात
नगर में नालों की सफाई कोरोना के बीच कराकर महाराज ने मानसून पूर्व प्रबन्ध किये जिसके नतीजे में नगर में बाढ़ के हालात नहीं बनेंगे। 
वेक्सीनेशन में जिला प्रदेश में टॉप
कोरोना की जंग जीतने के बाद महाराज ने लोगों के वेक्सीनेशन पर फोकस किया। गाँव गाँव प्रेरित जाग्रत करने रथ भिजवाने के निर्देश कलक्टर अक्षय को दिये नतीजे में आज जिला प्रदेश की रेटिंग में सबसे ऊपर जा पहुंचा है। बात जिले की करें तो 6 ओर अकेली विधानसभा शिवपुरी की करें तो 3 इलाको में 100% वेक्सीनेशन किया जा चुका है यानी दो दिन पहले तक प्रदेश के 8 में से 6 अंक लेकर जिला टॉप पर रहा। अब फिर तेजी से वेक्सीनेशन की तैयारी हो रही है। कुलमिलाकर इतने सब प्रयास शायद संभाग में अन्यत्र किसी नेता ने नहीं किये होंगे जितने महाराज ने किए और यही कारण है की हम सभी को हमारी आयरन लेडी पर अभिमान है। 
-
दिन भर हुए आयोजन
श्रीमंत महाराज यशोधरा राजे सिंधिया जी के जन्मदिन पर उनकी लंबी उम्र के लिए बांकड़े हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड करके भगवान पर भोग लगाकर किया हलवा प्रसाद वितरण एवं अन्य कार्यक्रम |
आज कैबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी विधायक श्रीमंत महाराज यशोधरा राजे सिंधिया जी के जन्मदिन पर उनकी लंबी उम्र एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए श्री बांकड़े हनुमान मंदिर पर  सुंदरकांड करके भगवान पर प्रसाद का भोग लगाकर हलवा वितरण शिवपुरी गौशाला पर गौ माताओं को चारा खिलाया एवं मां राजराजेश्वरी  मंदिर के प्रांगण मैं पीपल के पेड़ लगाकर किया वृक्षारोपण कार्यक्रम  इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि योगेश शर्मा भाजयुमो महामंत्री उत्तम सिंह धाकड़ के.के. गुप्ता राजेश गोस्वामी विवेक शिवहरे दिनेश गर्ग विद्यासागर राठौर तारा राठौर राजकुमार गुप्ता रिंकेश ठेईया सुनील सोनी दिलीप अग्रवाल कल्याण सिंह धाकड़ जगदीश गिरी गोस्वामी गोपाल गुर्जर सुखदेव पुरी गोस्वामी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।