गरीबों की न्याय का आधार है पत्रकार की कलम बन्नाराम मीणा

विख्यात समाजसेवी व जनसेवक बन्नाराम मीणा ने लोकतंत्र के चौथे मजबूत स्तंभ मीडियाकर्मियों के लिए तुषार गार्डन में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया

गरीबों की न्याय का आधार है पत्रकार की कलम बन्नाराम मीणा
राजगढ़ अलवर राजस्थान
गरीबों की न्याय का आधार है पत्रकार की कलम बन्नाराम मीणा
गरीबों की न्याय का आधार है पत्रकार की कलम बन्नाराम मीणा
गरीबों की न्याय का आधार है पत्रकार की कलम बन्नाराम मीणा
गरीबों की न्याय का आधार है पत्रकार की कलम बन्नाराम मीणा
गरीबों की न्याय का आधार है पत्रकार की कलम बन्नाराम मीणा

गरीबों की न्याय का आधार है पत्रकार की कलम बन्नाराम मीणा

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी 

सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन व राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा से विख्यात समाजसेवी व जनसेवक बन्नाराम मीणा ने लोकतंत्र के चौथे मजबूत स्तंभ मीडियाकर्मियों के लिए तुषार गार्डन में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर इसे सफल बनाया। समारोह को लेकर बन्नाराम मीणा ने बताया कि "पत्रकार देश के लोकतंत्र की सबसे मजबूत नीव है क्योंकि एक निष्पक्ष मीडिया ही सशक्त लोकतंत्र का निर्माण करती हैं इसीलिए अपने कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक रूप से निर्माण करने वाले पत्रकार साथियों से स्नेहिल भेंट व दिवाली की शुभकामनाएं प्रेषित करने हेतु इस मिलन समारोह का आयोजन किया गया साथ ही मैं इस समारोह में पधारे समस्त पत्रकार साथियों का अभिवादन करता हूं एवं उनका धन्यवाद व्यक्त करता हूँ।" अलवर के तुषार गार्डन में आयोजित मिलन समारोह में प्रिंट टीवी एवं डिजिटल मीडिया के सम्मानित पत्रकारों का आना हुआ। आपको बता दें कि बन्नाराम मीणा राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में अपने जन सेवा के कार्यों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस अवसर पर राजगढ़ से मंडल अध्यक्ष राहुल दीक्षित एडवोकेट माचाड़ी से बनवारी लाल मीणा रैणी से राकेश चंद्र शर्मा पिनान से भजन लाल सैनी बिचगांव से रामधारी सिंह दिनकर व लक्ष्मणगढ़ से नरपत सिंह उपस्थित रहे।