नशा मुक्ति अभियान के तहत व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ
लोगों को मोबाइल और इंटरनेट की भी काफी आदत पद गई फेंफडो और मुँह के कर्करोग कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू है
नशा मुक्ति अभियान के तहत व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर केंद्रीय विद्यालय 2 इटाराणा अलवर में नशा मुक्ति अभियान के तहत व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ । जिसमें डॉं. विजय पाल सिंह अध्यक्ष आई एम ए डॉं. जेएस शर्मा वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉं. विनय यादव पैथोलॉजिस्ट सीओ सिटी हरिराम मीणा ने व्याख्यान दिया । डॉं. जे शर्मा ने बताया कि समाज में नशा बहुत ज्यादा बढ़ गया है । लोगों को मोबाइल और इंटरनेट की भी काफी आदत पद गई है । यह भी एक नए तरीके का आधुनिक नशा है । डॉं. जे शर्मा ने अपने व्याख्यान में अन्य नशों के बारे में भी बताया ओर उनसे होने वाले नुकसान के बारे में बताया ओर कहा कि नशा कोई भी हो वह नुकसान ही करता है । डॉं. विनय यादव ने बताया कि तंबाकू का नशा जैसे गुटका खैणी बीड़ी सिगरेट हमारी त्रश्वहृश्वस् । को क्षति करता है और उसको कर्करोग कैंसर उत्पन्न करने की क्षमता में कन्वर्ट कर देता है । फेंफडो और मुँह के कर्करोग कैंसर का मुख्य कारण तंबाकू है । जिससे मरीज के इलाज में बहुत पैसा खर्च होता है तथा उम्र भी बहुत कम रह जाती है । आई एम ए अलवर के अध्यक्ष डॉं. विजय पाल सिंह वरिष्ठ सर्जन ने नशे के खिलाफ ये मुहीम शुरू कर रखी है । डॉं. विजय पाल सिंह ने बताया कि मैं नशे की जो श्रंखला बनती जा रही है उसको तोडऩा चाह रहा हूं । उसमें बच्चे सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि नशा एक बच्चे से दूसरे बच्चे में फैलता जा रहा है जो हमारे युवाओं को खराब कर रहा है । ऐसे में नशे से इंसान का बेहतर जीवन बचाना है । डॉं. विजय पाल सिंह ने बच्चों को प्रेरणा के लिए स्वामी विवेकानंद का उदाहरण दिया । जिन्होंने केवल 39 साल के अपने जीवन काल में पूरे भारतवर्ष के साथ साथ पूरे विश्व में भी भारत का नाम रोशन किया । डॉं. विजय पाल सिंह ने बच्चों को शपथ दिलाई की हम भविष्य में कभी नशा नहीं करेंगे तथा नशा करने वालों को भी समझाएंगे ।