मन्नत के लड्डू रक्तदान शिविर व बच्चियों के निकाह के साथ काजी बाबा का उर्स नालछा मे सम्पन्न

बच्चों की ख्वाहिश मे हर जगह से निराश होने के बाद काजी बाबा नालछा शरीफ मे मन्नत के लड्डू खा कर भर गई कई मांओ की झोली

मन्नत के लड्डू रक्तदान शिविर व बच्चियों के निकाह के साथ काजी बाबा का उर्स नालछा मे सम्पन्न

       KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

धार जिले के नालछा मे हज़रत सैय्यद ज़हूर अली शाह कलंदर रेहमतुल्लाह अलय उर्फ़ काजी बाबा का उर्स चल रहा है जिसमे मुख्य रूप से निःसंतान महिलाये बाबा के यहाँ मन्नत के लड्डू खाती है ओर जिन्होंने पहले मन्नत के लड्डू खाये ओर उनके घर संतान की सुख प्राप्ति हुई उन सभी बच्चों को उर्स कमेटी द्वारा लड्डूओ मे निःशुल्क तोला जाता है साथ ही शहीद फौजीयो की याद मे  रक्तदान शिविर भी लगाया जाता है जिसमे भी कई युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ओर इसके साथ ही पिछले चार वर्षो से निःशुल्क विवाह सम्मलेन भी आयोजित किया जाता है जिसमे भी कमेटी की तरफ से एक लाख पच्चीस हजार रूपये के जहेज गरीब बेटियों को दिया जाता है काजी बाबा के गद्दी नशीन पोते हज़रत नज़र अली बाबा द्वारा यह जानकारी भी दी गई की इस वर्ष भी लगभग ढाई हज़ार महिलाओ को निशुल्क मन्नत के लड्डू बाटे जायेंगे तथा दौ सौ से अधिक बच्चों को निःशुल्क लड्डूओ मे तोला गया यह तीन दिवसीय उर्स कौमी एकता का प्रतीक माना जाता है कमेटी द्वारा यह निर्णय भी लिया गया की आने वाले वर्ष से मुस्लिम बच्चियों के साथ ही गरीब हिन्दू बेटियों का विवाह भी इस सम्मेलन मे किया जायेगा जो की पूरी तरह ही निशुल्क होगा इस उर्स का समापन रंगे महफिल के बाद गरीब बच्चियों के निकाह ओर पुरे देश मे अमन व सुकून की दुआओं के साथ सम्पन्न होगा