अमित शाह आज से अपने निजी दौरे पर गुजरात पोहचेंगे
अमित शाह आज से अपने निजी दौरे पर गुजरात पोहचेंगे रथयात्रा मै होंगे सामिल .
अहमदाबाद. मंत्रिमंडल विस्तार के चलते दिल्ली में अतिव्यस्तता के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह फिर से कार्यक्रमों में शिरकत करना शुरू कर रहे हैं। वे आज से अपनी तीन दिन की गुजरात यात्रा पर रहेंगे। वे यहां कई धार्मिक, सामाजिक और विकास योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
यह है कार्यक्रम
11 जुलाई: रविवार को अमित शाह अहमदाबाद के बोपल इलाके में निर्मित लाइब्रेरी और सिविक सेंटर का लोकार्पण करेंगे। यह इलाका उनके संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में आता है। यहां वे जल वितरण प्रोजेक्ट, कम्यूनिटी हॉल और वार्ड कार्यालय का ई-लोकार्पण करेंगे। यहां से साणंद जाएंगे।
12 जुलाई: सोमवार को अमित शाह अहमदाबाद स्थित जगन्नाथ मंदिर में मंगला आरती में शामिल होंगे। साथ ही यहां हर साल निकाली जाने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में भी शामिल होंगे। वे गांधीनगर जिले के नारदीपुर गांव के तालाब के सौंदर्यीकरण के काम का शिलान्यास करेंगे।
अपने दौरे के आखिरी दिन अमित शाह गांधीनगर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में नारकोटिक्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंसेस डिटेक्शन सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
अंकित कुमार रावल
गुजरात हेड कम ब्यूरो चीफ
केटीजी समाचार