सतीश पूनिया द्वारा राज्य सरकार के बजट पर महिलाओं से जुड़ी टिप्पणी का विरोध अब तेज होने लगा

महिला कांग्रेस ने प्रदेशाध्यक्ष पूनिया का पुतला जलाकर विरोध जताया काली महिला को मेकअप कर तैयार करने जैसे बयान की महिला कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा की

सतीश पूनिया द्वारा राज्य सरकार के बजट पर महिलाओं से जुड़ी टिप्पणी का विरोध अब तेज होने लगा
रिपोर्टर महेंद्र सैनी अलवर राजस्थान

सतीश पूनिया द्वारा राज्य सरकार के बजट पर महिलाओं से जुड़ी टिप्पणी का विरोध अब तेज होने लगा

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

अलवर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया द्वारा राज्य सरकार के बजट पर महिलाओं से जुड़ी टिप्पणी का विरोध अब तेज होने लगा है । अलवर शहर के भवानी तोप चौराहे पर महिला कांग्रेस ने प्रदेशाध्यक्ष पूनिया का पुतला जलाकर विरोध जताया । इस दौरान महिलाओं ने पूनिया व भाजपा पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की महिलाओं ने कहा कि पूनिया ने अपनी पत्नी का भी अपमान किया है । मानव की दो जातियां पुरूष व महिला है । पूनिया द्वारा दिये गए काली महिला को मेकअप कर तैयार करने जैसे बयान की महिला कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है । जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी ने कहा कि यह उनकी औछी मानसिकता है । कांग्रेस ही है जिन्होंने महिलाओं को पूरा सम्मान दिया है देश के प्रधानमंत्री के पद तक पहुंचाया है । दूसरी तरफ भाजपा के नेता तो महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते है । इस माममे में पूनिया को मांफी मांगनी चाहिए । महिला कांग्रेस की अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार का बेहद अच्छा बजट रहा है । भाजपा के नेताओं को यह बजट रास नहीं आ रहा । सीएम गहलोत ने बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखकर घोषणाएं की है लेकिन भाजपा नेताओं ने बजट के बाद महिलाओं पर टिप्पणी कर अपनी औछी मानसिकता का परिचय दिया है ।