देवास जिले में आबकारी विभाग ने माह जनवरी में कार्यवाही कर 235 प्रकरण किये पंजीबद्ध
कार्यवाही में जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मुल्य लगभग 32 लाख रूपये।
देवास जिले में आबकारी विभाग ने माह जनवरी में कार्यवाही कर 235 प्रकरण किये पंजीबद्ध ।
कार्यवाही में जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मुल्य लगभग 32 लाख रूपये।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध रुप से मदिरा का निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए माह जनवरी 2023 में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत 235 प्रकरण एवं धारा 34 (2) के तहत 02 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जिसके तहत 325 बल्क लीटर देशी मदिरा, 51 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, 1146 लीटर कच्ची हाथभट्टी मदिरा एवं 55 हजार 280 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मुल्य 31 लाख 94 हजार 588 रूपये है। आबकारी विभाग द्वारा जिले में लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।