अवैध शराब के खिलाफ रामसागड़ा थाने की कार्यवाही, 7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की जब्त, एक आरोपी किया गिरफ्तार

अवैध शराब के खिलाफ रामसागड़ा थाने की कार्यवाही, 7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की जब्त, एक आरोपी किया गिरफ्तार

अवैध शराब के खिलाफ रामसागड़ा थाने की कार्यवाही, 7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की जब्त, एक आरोपी किया गिरफ्तार

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर। अवैध शराब के खिलाफ रविवार को रामसागड़ा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 7 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब केएक आरोपी किया गिरफ्तार। थानाधिकारी बाबूलाल डामोर ने बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मय जाब्ता द्वारा मेवाड़ा बस स्टैंड के पास पहुँच थाणा हिम्मतनगर मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी शुरू की गई। इस दौरान दोपहर 2 बजे डूंगरपुर की तरफ से एक होंडा सिटी कार आती हुई नजर आई। जिसे रोकने पर कार के अंदर परिवार के बाल बच्चे सहित चालक मौजूद थे। जिसे नाम पता पूछने तो उसने अपना नाम राजेंद्र सिंह पुत्र रामसिंह सिसोदिया निवासी वणवासा थाना साबला जिला डूंगरपुर का होना बताया।पुलिस ने कार में क्या है पूछने पर चालक द्वारा सन्तोषप्रद जवाब नहीं देने व सन्देह होने पर वाहन को चैक किया गया तो वाहन के अंदर बीच सीट के नीचे 7 पेटी अंग्रेजी शराब रखी हुई पाई गई। जिस पर वाहन चालक से अंग्रेजी शराब व परिवहन सम्बंधित वैध कागजात नही होना बताया। कार से शराब नीचे उतार के गिनती की गई तो कंट्री क्लब डिलक्स विस्की के 4 पेटी,किंगफिशर सुपर स्ट्रांग टीन बियर 500 एमएल की दो पेटी, एक पेटी व्हाईट लेक वाटका अंग्रेजी शराब पाई गई जो फोर सेल इन राजस्थान की थी। पुलिस ने मुल्जिम को गिरफ्तार कर कार्यवाही जारी है। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी बाबूलाल डामोर,हैड कानि ईश्वरलाल,कानि देवीलाल, कानि रमेश मौजूद थे।