बेरोजगार युवकों को परीक्षा में पास कराने का झांसा देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

कॉन्स्टेबल डिस्कॉम की तकनीकी भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम पर कई अभ्यर्थियों से रुपए ऐंठ चुके थे । इनकी कार में से 1 लाख 80 हजार रुपए मिले । तकनीकी सहायक भर्ती के 12 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड मिले

बेरोजगार युवकों को परीक्षा में पास कराने का झांसा देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया
राजगढ़ अलवर राजस्थान

बेरोजगार युवकों को परीक्षा में पास कराने का झांसा देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

राजगढ़ थाना पुलिस ने बेरोजगार युवकों को परीक्षा में पास कराने का झांसा देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । वहीं आरोपियों से पुलिस ने एक लाख 80 हजार रुपए व एक कार तथा वारदात में काम लिए गए मोबाइल फोन तथा एडमिट कार्ड बरामद किए है । पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी कॉन्स्टेबल डिस्कॉम की तकनीकी भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम पर कई अभ्यर्थियों से रुपए ऐंठ चुके थे । इनकी कार में से 1 लाख 80 हजार रुपए मिले । तकनीकी सहायक भर्ती के 12 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड मिले । वहीं पुलिस कॉन्स्टेबल व बिजली विभाग में तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा सहित अन्य परीक्षाओं के एडमिड कार्ड के फोटो मोबाइल में मिले हैं । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिकंदरा से राजगढ़ आते समय उनको गिरफ्तार किया है । राजगढ़ थाना प्रभारी विनोद सामरिया ने बताया कि 22 मई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर युवकों से रुपए वसूल करने वाले 3 युवक सिकंदरा से अलवर की तरफ आ रहे हैं । राजगढ़ पुलिस ने रास्ते में नाकाबंदी कर उनकी कार को रुकवाया । कार में 1 लाख 80 हजार रुपए मिले । आगे डेस्क बोर्ड में पुलिस भर्ती परीक्षा देने वाले ॥ अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड मिले । पुलिस ने बताया कि कार में एडमिट कार्ड व रकम मिलने के मामले में पुलिस ने तीनों से अलग अलग पूछताछ की । तीनों की बातें भी अलग अलग निकली ।