बैराड़ तहसील के ग्राम रायपुर पार्वती नदी, में रेत उत्खनन पर प्रशाशन का कोई ध्यान नहीं, बार- बार खबरें लगने के बाद भी आज तक कारवाही नहीं: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

बिगत दिनों से खबरें में लगातार देखने मिल रहा है कि रेत माफिया कैसे नदियों का उत्खनन कर रहे हैं कैसे नदियों के गर्भ को चल्ली करते आ रहे हैं। और प्रशाशन आज भी कारवाही करने से क्यों डर रहा है क्यों रेत माफियाओं पर कारवाही नहीं करता। इन सब बातों से प्रशासन पर कहीं न कहीं प्रश्न उठता है।

बैराड़ तहसील के ग्राम रायपुर पार्वती नदी, में रेत उत्खनन पर प्रशाशन का कोई ध्यान नहीं, बार- बार खबरें लगने के बाद भी आज तक कारवाही नहीं: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

बैराड़ तहसील के ग्राम रायपुर पार्वती नदी, में रेत उत्खनन पर प्रशाशन का कोई ध्यान नहीं, बार- बार खबरें लगने के बाद भी आज तक कारवाही नहीं: रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी

बिगत दिनों से खबरें में लगातार देखने मिल रहा है कि रेत माफिया कैसे नदियों का उत्खनन कर रहे हैं कैसे नदियों के गर्भ को चल्ली करते आ रहे हैं। और प्रशाशन आज भी कारवाही करने से क्यों डर रहा है क्यों रेत माफियाओं पर कारवाही नहीं करता। इन सब बातों से प्रशासन पर कहीं न कहीं प्रश्न उठता है।

बैराड़ तहसील: के ग्राम रायपुर में पार्वती नदी में लगातार रेत उत्खनन जारी है बो दिन दूर नहीं की नदी एक झील में तब्दील न हो जाए। रेत माफिया बेखोप उत्खनन में लगे हैं। प्रशाशन को भी इसकी खबर है पर कारवाही ना करके प्रशाशन कहीं न कहीं संदेह के घेरे में आ रहा है। आप फोटो और वीडियो के माध्यम से देख सकते है किस तरह बेखौफ होकर रेत की ट्रोलियां भर रहे हैं। गांव बालों ने कई बार प्रशासन को अवगत कराया है कि इनसे हमारे खेत में गैल और गड्डे हो गए पर प्रशासन का रुख इस और नहीं है। कई बार तो रेत माफिया द्वारा एक्सिडेंट जैसी वारदात हुईं हैं क्यों कि रेत माफिया प्रशाशन के डर से भागते हैं और एक्सिडेंट को अंजाम दे डालते हैं।