गोतम बिहार कॉलोनी के नाले की सफ़ाई न होने से लोग बदबू, मच्छरों से परेशान।

नाले का बहाव रुक जाने से बदबू, मक्चर दे रहे हैं बीमारियों को आमंत्रण।

गोतम बिहार कॉलोनी के नाले की सफ़ाई न होने से लोग बदबू, मच्छरों से परेशान।

रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी: 

गोतम बिहार कॉलोनी के नाले की सफ़ाई न होने से लोग परेशान। 

नाले का बहाव रुक जाने से बदबू, मक्चर दे रहे हैं बीमारियों को आमंत्रण।

मामला शिवपुरी जिले की गौतम बिहार कॉलोनी से जुड़ा है। जहां नाले की महीनों से सफाई नहीं हुई है जिससे पानी का बहाव रुक गया है और कचरा सड़ रहा है। सड़े कचरे से बदबू , मक्छर फैलाना स्वाभाविक सी बात है। 

पंरतु इसकी रोकथाम नहीं करना भी लापरवाही की बात है। 

स्थानीय निवाशी दिलीप अगवाल और शशांक गोयल ने बताया कि नाले की सफ़ाई तो छोड़ो कोई झाड़ू लगाने भी नहीं आता हमारी गली में और अगर आता भी है कभी छट चौमासे तो सारे कचरे को नाले से कर देते हैं और नाला भरता जाता है जिससे बो सड़ता है और सड़ने से बदबू, मक्छर फैलते हैं। बही निवाशी रिंकू पंडित ने कहा कि हम तो गंदगी की वजह से ज्यादा बाहर खड़े ही नहीं होते। नगर पालिका को नगर पालिका कार्यालय में जागरूकता अभियान निकाल कर फोटो खिंचा कर अपनी फॉर्मल्टी पूरी करने से बेहतर है लोगों के बीच आकर लोगों को और अपने कर्मचारिओं को जागरूक करे तभी काम चलेगा। दूसरा नालों के ऊपर बने ब्रिज को मेटी बांधकर कवर्ड किया जाए जिससे कोई नाले में कचरा न डाल पाए। जिससे ये समस्या बने ही नहीं। वहीं दूसरी ओर नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारीयों की बात करें तो उनका ध्यान ऐसे मुद्दों पर कतई नहीं है। इसी तरह की लापरवाही बड़ी बीमारियों को देती हैं निमंत्रण।