एसीबी के डीआईजी विष्णुकांत की बड़ी कार्रवाई पटवारी सीमा शर्मा रंगे हाथों एक लाख रूपये किये जप्त
सीमा शर्मा पटवारी ने पड़ोसी के मकान के जाल पर रिश्वत राशि फैंकी एसीबी ने की बरामद
एसीबी के डीआईजी विष्णुकांत की बड़ी कार्रवाई पटवारी सीमा शर्मा रंगे हाथों एक लाख रूपये किये जप्त
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
भ्रष्टाचार निरोध्का ब्यूरो की जोधपुर टीम द्वारा बडी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते पटवारी सीमा शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है खान ट्रांसफर करने के लिए पटवारी सीमा शर्मा द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी एक लाख रुपए की रिश्वत के साथ एसीबी टीम द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया एसीबी डीआईजी विष्णुकांत के निर्देशन में एसीबी एएसपी महावीर सिंह राणावत ने अपनी टीम के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पटवारी के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास पर यह कार्यवाही चल रही है एसीबी अधिकारियों की माने तो परिवादी सुरेश कुमार द्वारा ग्राम केरू में ईदु खां से आखली को जरिये एग्रीमेंट खरीदकर अपने नाम करवाने से पहले हल्का पटवारी केरू से मौका रिपोर्ट बनवाने की आवश्यकता होती है इस संबंध में परिवादी सुरेश कुमार ने पटवारी सीमा कविया से मुलाकात की तो उसने मौका रिपोर्ट देने की ऐवज में दो लाख रिश्वत की मांग की जिसके चलते एक लाख रुपए की रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथो एसीबी द्वारा सीमा शर्मा को दस्तयाब किया गया। रिश्वती राशि अपने प्रथम मंजिल के मकान से नीचे फेंक दी एसीबी टीम को देखकर सीमा शर्मा द्वारा रिश्वती राशि अपने प्रथम मंजिल के मकान के उपर से नीचे फैंकने पर वह राशि पड़ोसी मकान की नेट की जाली पर जा गिरे जिसको बाद में एसीबी द्वारा बरामद कर लिया गया और इस संबंध में आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही हैं।