चलती कार में आग गैस किट फटने से पहले सिविल डिफेंस की टीम ने आग पर काबू पाया
अलवर से दिल्ली की तरफ जाते समय चिरखाना के पास कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है
चलती कार में आग गैस किट फटने से पहले सिविल डिफेंस की टीम ने आग पर काबू पाया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर शहर से करी 6 KM दूर तिजारा रोड पर चिरखाना के पास चलती कार में आग लग गई । आग करीब 8 बजे के आसपास लगी । कार ड्राइवर ने मुश्किल से जान बचाई । कुछ मिनट बाद ही सिविल डिफेंस की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया । कारा में गैस किट थी । इस कारण बड़ा हादसा होने का डर था । सिविल डिफेंस के मेंबर नासिर ने बताया कि दिल्ली नंबर की कार थी । केवल एक ड्राइवर की कार में था अलवर से दिल्ली की तरफ जाते समय चिरखाना के पास कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है । ड्राइवर को आभास होते ही कार को साइड में ले गया । एक बैग व आवश्यक सामान कार से निकाला । उसके तुरंत बाद आग फैल गई । ड्राइवर ने अपनी जान बचा ली । इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली । कुछ ही मिनट में सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच गई । करीब 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया।