आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अन्तर्गत आजादी के थीम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर - 23 मार्च प्रमुख सचिव, उ0प्र0 शासन, संस्कृति अनुभाग, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अन्तर्गत आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर 23 मार्च, 1931 को शहीदी दिवस-स्वतंत्रता संग्राम के अमर नायकों भगत सिंह, राजगुरू एवं सुखदेव की शहादत दिवस मनाये जाने के उपलक्ष्य में आज 23 मार्च, 2022 को एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट गाइड, तिरंगा रैली, आजादी की थीम पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन, नाट्योत्सव/रंगोत्सव आजादी पर आधारित नाट्य मंचन, आजादी के तरानों/गीतों पर आधारित लोकगायन, आजादी के नायकों की वेशभूषा में विद्यार्थियों की प्रतियोगिता, आजादी की थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता तथा जनपद के गुमनाम शहीदों, शहीद स्थलों, घटनाओं तथा स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी अन्य ऐसी कहानियां जो कि इतिहास के पन्नों में किसी कारण दर्ज नहीं पायी थी, के पुस्तक लेखन कराते हुए विमोचन सहित आदि कार्यक्रमांे का आयोजन किया गया।
आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अन्तर्गत आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट गाइड नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से तिरंगा रैली निकाली गयी, जो नगर पालिका परिषद से प्रारम्भ होकर पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में समाप्त हुई। तत्पश्चात पी.डी.(डी.आर.डी.ए.) रामउदरेज यादव सहित अन्य अधिकारियों द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। इसके अतिरिक्त आजादी के थीम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।