समाज की एकजुटता से ही मिलेगी समाज को ताकत, युवाओं को संगठित कर समाज को मजबूती प्रदान करें...के के गुप्ता

समाज की एकजुटता से ही मिलेगी समाज को ताकत, युवाओं को संगठित कर समाज को मजबूती प्रदान करें...के के गुप्ता

समाज की एकजुटता से ही मिलेगी समाज को ताकत, युवाओं को संगठित कर समाज को मजबूती प्रदान करें...के के गुप्ता

:जिला अग्रवाल सम्मेलन की बैठक में भगवान अग्रसेन जी की जयंती को हर्षोल्लास से मनाने का किया निर्णय

:घर घर पहुंचेगी भगवान अग्रसेन की तस्वीर

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर।उदयपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन संस्थान द्वारा आगामी 7 अक्टूबर 2021 को आने वाली भगवान श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के भव्य आयोजन के उपलक्ष में रखी गई । बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान केके गुप्ता उपस्थित थे।बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल, जिला संरक्षक मदन लाल अग्रवाल , महिला समिति अध्यक्षा श्रीमती सुधा अग्रवाल एवं युवा अध्यक्ष डॉ नवनीत अग्रवाल सहित जिला कार्यकारिणी के अनेक सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से भगवान अग्रसेन जयंती भव्य रूप से मनाने का निर्णय हुआ। एक शाम अग्रसेन भगवान के नाम भजन संध्या रखने का निश्चय हुआ। प्रदेश अध्यक्ष केके गुप्ता साहब द्वारा उदयपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन संस्थान द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं आगे भी यह क्रम जारी रहे ऐसा विश्वास व्यक्त किया। स्वच्छता अभियान के पूर्व ब्रांड एंबेसडर एवं पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष केके गुप्ता ने उपस्थित सभी अग्र जनों को समाज की एकजुटता के लिए कार्य करने की अपील की उन्होंने कहा कि समाज में युवाओं को आगे बढ़ाओ अगर युवा आगे बढ़ेगा तो निश्चित रूप से समाज भी आगे बढ़ेगा आज के वर्तमान परिस्थिति में यह एक कटु सत्य है। उन्होंने कहा कि राजनीति में हमारे समाज को स्थान नहीं मिलता है या कह सकते हैं कि अपेक्षित अनुपात में हमें राजनीति में कार्य करने का मौका नहीं मिलता है उसमें किसी भी राजनीतिक दल का कोई भी दोष नहीं बल्कि हमारी कमी है लोकतंत्र में और राजनीति में सिर गिने जाते हैं अर्थात समाज के अधिकाधिक लोगों का योगदान और उनकी उपस्थिति ही लोकतंत्र में एक समाज को अपेक्षित स्थान दिला सकती है और हम अलग-अलग दलों में बैठकर राजनीति से दूर रहकर सिर्फ राजनीति को गाली दे सकते हैं हमें एकजुट होना पड़ेगा और राजनीति में स्थान पाने के लिए अपनी ताकत का एहसास कराना होगा। उन्होंने कहा कि समाज और धर्म के नाम पर संगठित होना आवश्यक है उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा कि अपने व्यस्ततम समय से कुछ समय निकालकर समाज के अगर जनों से मिलने का समय निकालें जिससे समाज को संगठित कर सकें उन्होंने कहा कि जब तक हमारे भाव नहीं बदलेंगे तब तक सामने वाले का भाव नहीं बदल सकते। श्री केके गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष महाराजाधिराज अग्रकुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी के जन्म जयंती महोत्सव पर उनके द्वारा उदयपुर अग्रवाल समाज के प्रत्येक परिवार को एक पत्र एवं महाराज भगवान अग्रसेन की तस्वीर पहुंचाई जाएगी उसी के साथ जिला अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारियों ने इस भेंट के साथ प्रत्येक परिवार को अग्रसेन जयंती पर अपने घरों में रोशनी करने के लिए दीपक भेजने का निर्णय लिया । प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने समाज को सक्रिय व मजबूत बनाने अपने योगदान की बात की और कहा कि समाज में हमें अमीर और गरीब की खाई को पाटना होगा तभी समाज का कल्याण संभव है और समाज को संगठित करने के लिए हमें प्रत्येक परिवार से अपने संगठन के साथ व्यक्तियों को जोड़ना होगा उनके सुख-दुख में आने जाने से उनका समाज के संगठन से जुड़ाव होगा। हमें अपनी कथनी और करनी में अंतर नहीं कर प्रत्येक समाज जन के लिए समर्पित होना होगा। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने सभी का स्वागत करते हुए बैठक के उद्देश्य की जानकारी प्रदान की एवं वर्ष पर्यंत किए गए कार्यों का व्रत प्रतिवेदन रखा। धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शन श्री मदन लाल अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री चंचल कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उदयपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन संस्थान द्वारा मनोनीत नये कोषाध्यक्ष श्री विवेक अग्रवाल का स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री राजेश अग्रवाल को मेडिकल सोसाइटी के जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर उनका भी सम्मान कर उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना की। महामंत्री चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि बैठक में उदयपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन संस्थान द्वारा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की सदस्यता अभियान के तहत उदयपुर के श्री राकेश गुप्ता एवं श्री दीपेश मित्तल को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन संस्था का संरक्षक सदस्य बनाया गया है। इसके तहत दोनों पदाधिकारियों को जिले की कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में लिया गया । साथ ही उदयपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन संस्थान के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल को भी अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का संरक्षक सदस्य बनाया गया है। इस अवसर पर श्री रविंद्र अग्रवाल सुरेश चंद्र अग्रवाल नरेंद्र अग्रवाल विमल मंगल राधेश्याम अग्रवाल हिम कुमार एरन राजेश अग्रवाल विक्रम अग्रवाल रोहित अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे