कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए बांटे कंबल
- इफको ने निभाया अपना सामाजिक उत्तरदायित्व
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। इफ्को के उच्च प्रबंधन ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए गरीबों को कड़ाके की ठंड से बचाने के उद्देश्य से इफको अधिकृत गांव छोटी चुरलाय में कंबल का वितरण किया। श्री राम मंदिर परिसर में हुए कार्यक्रम में 50 से अधिक कंबलों का वितरण किया गया। इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक इंदु सिंह परमार, बीज प्रमाणीकरण अधिकारी सुधीर कुमार ने कंबल वितरण के साथ ही किसानों को कृषि में पैदावार बढ़ाने के उपाय बताए। यूरिया के छिडक़ाव के लिए इफ्को नैनो स्प्रे पंप भी प्रदान किए। इस अवसर पर मप्र जन अभियान परिषद के जिला अधिकारी देवेंद्र शर्मा, ब्लॉक अधिकारी नीलम सोनी, प्रदेश शासन व लोकसभा स्पीकर से सम्मानित कृषक मानकुंवर राजपूत, ग्राम विकास प्रसफुटन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह राजपूत, जगपालसिंह सिकरवार, जेतसिंह, जीवनसिंह, भूपेंद्रसिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में कृषक राजपूत ने मिश्रित खेती करते हुए किसानों को आमदानी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया व कहा कि हमें अपनी कमाई का कुछ हिस्सा इस प्रकार के सेवा कार्यों में भी खर्च करना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने सेवा कार्यों का संकल्प लिया।