मंदिर की भूमि की नीलामी रोकने को लेकर सर्व पुजारी महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

मंदिर की भूमि की नीलामी रोकने को लेकर सर्व पुजारी महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

मंदिर की भूमि की नीलामी रोकने को लेकर सर्व पुजारी महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
मंदिर की भूमि की नीलामी रोकने को लेकर सर्व पुजारी महासंघ ने सौंपा ज्ञापन
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। सर्व पुजारी महासंघ ने मंदिर की भूमि की नीलामी रोकने को लेकर जिला कलेक्टर को मार्गदर्शक महन्त मदन दास एवं महन्त तुलसी दास के नेतृव एवं प्रांताध्यक्ष ओंकारदास वैष्णव की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा। पुजारियों ने बताया कि मंदिरो से लगी भूमि की नीलामी का स्थगन हाई कोर्ट से हुआ है। साथ ही दिनांक 06/09/202 का माननीय सर्वोच्य न्यायालय के आदेश क्रं. सिविल अपील से 2021 का 4850 के तहत पारित जजमेन्ट आदेश के पेज नं 14 के पेरा क्रं. 13 में स्पष्ट निर्देश है कि राज्य शासन को देव स्थान से लगी भूमि की नीलामी का अधिकार नहीं है। इस हेतु जिले में भी कोर्ट के आदेश का पालन शासन द्वारा किया जाए और मंदिर की भूमि की नीलामी पर रोक लगाई जाए। जिले के समस्त पुजारीगणों ने अपील की है कि मंदिरों से लगी भूमि की नीलामी के आदेश को निरस्त किए जाए। ज्ञापन के साथ हाईकोर्ट के आदेश की छायाप्रति भी सौंपी गई। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष महन्त कैलाश वैष्णव, प्रदेश सचिव पं. राजेन्द्र पाठक, संगठन मंत्री पं. भुपेन्द्र नागर, तहसील अध्यक्ष संजय त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।