पूर्व सभापति के.के.गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से शिष्टाचार मुलाक़ात की
पूर्व सभापति के.के.गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से शिष्टाचार मुलाक़ात की
- फ़िर बढ़ा डूंगरपुर का गौरव, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने की प्रशंसा
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर। राजस्थान सरकार के पूर्व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर व डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति के.के.गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से शिष्टाचार मुलाक़ात की। यादव के दिल्ली निवास पर पूर्व सभापति गुप्ता ने मुलाकात करते हुए उन्हें "डूंगरपुर स्वच्छता का साक्षी" पुस्तक भेंट की। मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि डूंगरपुर का गौरव विश्व पटल पर बढ़-चढ़कर छाया हैं। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डूंगरपुर की स्वच्छता की सराहना की हैं। यादव ने के.के.गुप्ता के प्रदेश भर में चलाए जा रहे जल संरक्षण-जल संचय अभियान को समय की महत्ती आवश्यकता बताया। यादव ने डूंगरपुर के पर्यटन स्थलों, शहर में हुए सघन वृक्षारोपण व विकास कार्यों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि गुप्ता के नेतृत्व में बेहतर से बेहतरीन बनाने के प्रयास का अनुसरण अन्य निकायों को करना चाहिए। पूर्व सभापति के.के.गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव डूंगरपुर आने का न्योता दिया।