मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
:अब तक एक लाख से अधिक क्लेम हुए सबमिट, प्रदेश के 70 हजार से अधिक मरीजों को योजना से मिला निःशुल्क उपचार
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर।मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान जयपुर अरुणा राजोरिया ने बताया कि योजना में पंजीकृत परिवारों को सरकारी और निजी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण इलाज बिना किसी खर्च के लगातार मिल रहा है। योजना की शुरुआत से अब तक 73 हजार 630 लोगो को निःशुल्क इलाज से लाभान्वित किया जा चुका है तथा लगभग 91 करोड़ की राशि के 1 लाख 19 हजार 675 क्लेम सबमिट किये जा चुके है। योजना के अन्तर्गत कोरोना महामारी की उच्च लहर में भी लाभार्थियों को निशुल्क इलाज का लाभ मिला। अब तक कोविड-19 एवं म्यूकरमॉयकोसिस के उपचार के 18 हजार 404 क्लेम सबमिट किए जा चुके हैं। प्रदेश के 424 निजी और 749 सरकारी अस्पतालों में मिल रहा योजना का लाभ संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी श्री कानाराम ने बताया कि योजना से अब तक 424 निजी और 749 सरकारी अस्पताल जुड चुके है। निजी अस्पतालो द्वारा योजना से जुडने के लिये किये जाने वाले आवेदनों की नियमानुसार जांच कर जरूरी मापदण्ड पूरी करने वाली अस्पतालों को लगातार सम्बद्ध किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला स्तर पर पेंडिग अस्पतालो के आवेदन की जांच कर उन्हे राज्य स्तर पर अनुमोदन के लिये भिजवाये ताकि उन सभी निजी अस्पतालों को भी योजना में जोडकर लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाया जा सकें। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रत्येक पंजीकृत परिवार को शत-प्रतिशत मिलें, इसके लिये विभाग सजग और तत्पर है। योजना में पंजीकृत परिवारों को योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण इलाज बिना किसी खर्च के मिलने की राज्य सरकार की मंशा को पूरा करने के लिये राज्य और जिला अधिकारी पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे है। योजना की अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1800 180 6127 तथा शिकायत के लिए 181 पर फोन किया जा सकता है।