*श्री काली बाबा सेवा समिति ने कराया कम्बल वितरण*
*श्री काली बाबा सेवा समिति ने कराया कम्बल वितरण*
*श्री काली बाबा सेवा समिति ने कराया कम्बल वितरण*
रायबरेली के सताव विकास खंड के
दल्ली खेड़ा में श्री काली बाबा के पवित्र धाम में श्री काली बाबा सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हवन पूजन हुआ तत्पश्चात सी डी एस रावत जी एवं उनके अन्यय साथी को सभी हवन परिवार के सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी।इसके बाद कवि विनोद पागल जी का काव्य पाठ हुआ फिर 101 गरीब और असहाय लोगो को कम्बल वितरित किए गए
समिति के अध्यक्ष विवेक दीक्षित या जानकारी दी कि आगे भी ऐसे गरीब असहाय लोगों का सहयोग किया जाएगा यह कार्य अनवरत चलता रहेगा
इस मौके पर श्री विवेक दीक्षित जी , रोहित दीक्षित ,श्री गिरजा शंकर दीक्षित , अंकित बाजपेई,सौरभ वाजपेई, आराध्य बाजपेई, प्रखर अवस्थी, चंद्रकांत त्रिवेदी शिवांश, राम ,आदर्श, अशोक बाजपेई रमाशंकर महेंद्र नाथ उपस्थित थे
Dhananjay Singh Kachhwaha
