परिवहन विभाग के आदेश का पलामू में कोई असर नहीं
पलामू में ड्राईविंग लाईसेंस बनाने का काम अभी तक नही हो सका शुरू
KTG समाचार- मुकेश कुमार श्रीवास्तव डाल्टनगंज पलामू (झारखण्ड)
ड्राईविंग लाईसेंस बनाने का काम अभी तक नही हो सका शुरू, परिवहन विभाग के आदेश का पलामू में कोई असर नहीं
मेदिनीनगर : परिवहन विभाग के आदेश के बाद भी पलामू जिले में ड्राईविंग लाईसेंस बनाने का काम अभी तक शुरू नहीं हो सका है।जिससे आम नागरिकों को हो रही है बहुत परेशानी डीटीओ अनवर हुसैन के चतरा जिला का भी प्रभार रहने के कारण अभी तक कोई कार्यालय आदेश नहीं निकल सका है,जिसके कारण लोग काफी परेशान है, टेस्टिंग का भी कोई अता-पता नहीं।जिला परिवहन पदाधिकारी के आदेश के आलोक में शुक्रवार को डीटीओ के देखरेख में ड्राईविंग लाईसेंस बनाने के लिए टेस्टिंग होती है,लेकिन आदेश नहीं होने के कारण कल की टेस्टिंग भी अधर में लटकी हुई है।ऐसे में कल तक भी आदेश नही मिला तो टेस्टिंग के लिए समय लेने वाले सैकड़ों लोगों को बिना टेस्टिंग के ही बेरंग वापस लौटना पड़ेगा, लोगों का कहना है कि इसके लिए बार-बार स्लॉट बुक करना पड़ता है और फिर यहां दूर-दूर से लोग आते हैं क्या आज हमारा टेस्ट हो जाएगा परंतु यहां तो अता पता ही नहीं है टेस्ट का जिससे नागरिको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।