महाराष्ट्र से 28 जनवरी को गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा गया था पपला
कोर्ट ने 11 अक्टूबर को आवश्यक रूप से पेश करने के दिये आदेश
महाराष्ट्र से 28 जनवरी को गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा गया था पपला
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
बहरोड़ अलवर राजस्थान गैंगस्टर पपला को कोर्ट में पेश नहीं करने पर बहरोड़ एडीजे कोर्ट ने नाराजगी जताई है । वहीं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देकर पपला को अदालत में नहीं लाने की बात कोर्ट में कही है । सरकारी अधिवक्ता जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि अजमेर जेल से पत्र प्राप्त हुआ है कि 22 , 23 और 24 तारीख को अजमेर जिले में लैक्चरर की परीक्षा है । जिसके चलते वहां पुलिस जाब्ता व्यस्त होने के कारण पपला पेश नही किया जा सकता । कोर्ट ने 11 अक्टूबर को पपला गूर्जर को आवश्यक रूप से पेश करने के आदेश दिये हैं । कोर्ट ने आदेश दिया है अगर अजमेर जेल के पास उस समय पुलिस जाब्ता नहीं मिलता है तो अन्य पड़ोसी जिलों से पुलिस जाब्ता लेकर पपला गूर्जर को आवश्यक रूप से पेश करना है । वहीं इस मामले में दो मुलजिम श्यामसुन्दर उर्फ कालू और सुभाष की जमानत पैंडिंग है । आपको बतादें पपला गुर्जर पर कई हत्या दुष्कर्म व मारपीट के मामले दर्ज हैं । 6 सितंबर 2019 को वह अपने कई साथियों के साथ बहरोड में पकड़ा गया था । उसके पास कार में करीब 31 लाख रुपए मिले थे । अगले दिन सुबह ही पपला को उसके साथी बदमाश बहरोड़ थाने का लॉक तोड़ कर भगा ले गए थे । उस समय एके 47 से हमलावरों ने हमला कर गोलियां बरसाई थी। पपला महाराष्ट्र के कोल्हापुर में गर्लफ्रेंड जिया के साथ पकड़ में आया था । पुलिस उसे और उसकी गर्लफ्रेंड जिया को अलवर लेकर आई । यहां कई दिन पुलिस ने रिमांड पर लिया । उसके बाद पपला को 15 फरवरी को अजमेर जेल भेज दिया गया।और गर्ल फ्रेंड जिया अलवर जेल मे रही थी । जो अलवर जेल से 3 महीने पहले ही रिहा हो चुकी है । जिया को 4 फरवरी को अलवर जेल भेजा था । यहां वह करीब 2 माह 4 दिन जेल में बंद रही । बाद में हाईकोर्ट से उसकी जमानत हो गई थी ।