आज 5 वा दिन बाबा रामदेव जी पैदल यात्रियों का भंडारा
आज 5 वा दिन बाबा रामदेव जी पैदल यात्रियों का भंडारा
आज 5 वा दिन बाबा रामदेव जी पैदल यात्रियों का भंडारा
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। उज्जैन देवास रोड पालखन्दा में श्री बाबा रामदेव जी पैदल यात्री एवं कावड़ियों का भंडारे का आज लगातार 5 वा दिन
जानकारी देते हुवे गुडे सिंह दरबार पिपलोदा ने बताया कि सावन भादव माह में लगातार दूसरे वर्ष भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमे समस्त पिपलोदा द्वारकाधीश ग्राम वासियों के सहयोग से भंडारा होता आ रहा है
यह बाबा रामदेव जी का राम रसोड़ा लगभग एक महीने तक लगातार संचालित होगा