केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जी द्वारा पोहरी नाके स्थित पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया

पोहरी नाके स्थित पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया

केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जी द्वारा पोहरी नाके स्थित पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया
शिवपुरी पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप का उद्घाटन

आदर्श दीक्षित KTG समाचार जिला शिवपुरी म.प्र.

शिवपुरी- केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा पोहरी नाके स्थित नवनिर्मित पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया, जहां आमजन एवं पुलिसकर्मियों को पेट्रोल एवं डीजल उपलब्ध कराया गया, आज की स्थिति में पुलिस वाहनों को पेट्रोल/डीजल डलवाने के लिये 18 बटालियन जाना पड़ता था, जो की शहर से काफी दूर होने की वजह से समय बहुत लगता था, पुलिस वाहनों की अनावश्यक दौड़ को कम करने के लिये पुलिस लाइन शिवपुरी के कम्युनिटी हॉल के पास पड़ी जमीन पर पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप का निर्माण किया गया है। जिसमें पुलिस के वाहनों को तुरंत पेट्रोल/डीजल मिल सकेगा, पुलिस वाहनों के साथ-साथ आमजन भी पेट्रोल प्राप्त कर सकेंगे। पेट्रोल पंप पर जो राशि लाभ के रुप में मिलेगी वह वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में पुलिसकर्मियों के कल्याण पर खर्च की जावेगी।

इस मौके पर कलेक्टर शिवपुरी श्री अक्षय कुमार सिंह जी, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया जी, रक्षित निरीक्षक श्री भारत यादव जी एवं अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।