एक सौतली माँ ने अपने दो मासूम बच्चों को पानी के टब में डुबोकर मार डाला और बाद में दफना दिया

दो मासूम बच्चों को पानी के टब में डुबोकर मार डाला

एक सौतली माँ ने अपने दो मासूम बच्चों को पानी के टब में डुबोकर मार डाला और बाद में दफना दिया
मासूम बच्चों को पानी के टब में डुबोकर मार डाला

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान


डूंगरपुर . एक सौतेली माँ ने ममता को किया शर्मसार।दो मासूमों को पहले पानी मे डुबो मार डाला और बाद में मासूमों के शवों को दफन कर दिया। दरिंदगी की हदो को पार करने वाली सौतेली माँ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है दरिंदी माँ फिलहाल अस्पताल ने भर्ती है ।रामसागड़ा थाना क्षेत्र के शरम गांव की घटना।पुलिस के अनुसार शरम गांव निवासी बद्री फेरा की पहली पत्नी उसे छोड़कर नाते चली गई थी, पहली पत्नी से एक 3 साल का बेटा विशाल व 5 साल की बेटी निशा है. पत्नी के नाते जाने के बाद बद्री भी दुर्गा को नाता विवाह करके अपने घर पर ले आया. पहली पत्नी के दोनों बच्चों को भी सौतेली मां ही पालन पोषण करने लगी. लेकिन 2 साल बाद दुर्गा ने दोनों बच्चों को बड़ी बेरहमी से मार डाला।रानीवाड़ा में बालिका का शव मिला।। आपको बता दे घटना 3 जून की है. दुर्गा और उसके दोनों बच्चे घर पर ही थे. इस दौरान दुर्गा ने मासूम विशाल व निशा को पानी से भरे प्लास्टिक टब में डूबोकर मार दिया. इसके बाद दोनों बच्चों की एक सामान्य मौत बताकर उनके शव को दफना दिया. दो दिन बाद 5 जून को दुर्गा घर से गायब हो गई और दूसरे दिन सुबह वापस घर लौटी तो उसने घर वालों के सामने बच्चों को मारने की पूरी घटना बयां कर दी।इधर, घटना की सूचना पर आज सोमवार को रामसागड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और घटना की जानकारी ली. वहीं एसडीएम की मौजूदगी में दफनाए गए दोनों बच्चों के शव को बाहर निकलवाया गया. शव पुराने होने से सड़ गल गए थे और शवों से बदबू आने लगी थी। मामले में पुलिस ने आरोपी सौतेली मां को हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।