बिछीवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बंद बॉडी कन्टेनर में 30 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी,एक तस्कर किया गिरफ्तार
बिछीवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बंद बॉडी कन्टेनर में 30 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी,एक तस्कर किया गिरफ्तार
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज डूंगरपुर। बिछीवाड़ा पुलिस ने शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए 30 लाख रुपए की अवैध शरबा की जप्त। थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में जिले में अवैध शराब तस्करो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राजस्थान गुजरात बोडर पर रतनपुर चौकी पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान मुखबिर से सूचना के आधार पर रतनपुर चौकी के सामने उदयपुर तरफ से आ रही एक बंद बॉडी कन्टेनर रोक चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश पुत्र बालूराम गुर्जर उम्र 20 साल निवासी डूंगरिया धाणी पुलिस थाना नारायणपुरा तहसील थानागांजी जिला अलवर को होना बताया तथा पूछने पर गाड़ी में पशु आहार भरा होना बताया। मुखबिर सूचना विश्वनीय होने से कंटेनर के पीछे का फाटक खुलवार चैक किया गया तो अंदर तिरपाल ढका होना पाया गया। पुलिस द्वारा तिरपाल हटाकर देखा तो अंदर विभिन्न वैरायटी के शराब के कार्टन भरा होना पाया। जिनको नीचे उतरवाकर गिनती की गई तो 515 कार्टन शराब पाई गई। पुलिस ने शराब व वाहन को जप्त कर वाहन के चालक गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि जप्त शुदा शराब की बाजार कीमत 30 लाख रुपये आकि गई। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी रणजीत सिंह, सुशील कुमार,कानि लोकेंद्र सिंह,वसीम , जितेंद्र अहारी, कुणाल पण्ड्या,देवीसिंह मौजूद थे।