शास्त्री कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय युवक ने अपने घर के पंखे से लटक कर की आत्महत्या, कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
शास्त्री कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय युवक ने अपने घर के पंखे से लटक कर की आत्महत्या, कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
: शाम को माँ का मनाया बर्थडे, नाना नानी के खीर देकर घर लौट कर की आत्महत्या : सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पागल पन की हद तक कि किया पोस्ट
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर। शहर के एक युवक के घर से पंखे से लटकर की आत्महत्या। कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री कॉलोनी निवासी हेमांग दर्जी पुत्र दिनेश दर्जी 19 वर्ष ने बुधवार रात करीब 10.30 बजे अपने ही मकान के कमरे पंखे से नायनोल की रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या कर ली। रात करीब 10.55 मिनिट पर हेमांग का छोटा भाई नेअर्पित को देखने के लिए उसके कमरे में गया तो देखा कि उसका भाई पंखे से लटका हुआ है। जिसकी जानकारी अपनी माँ,रिश्तेदार को दी। परिवार जनों ने हेमांग को नीचे उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव परिजनों को सौपा जायेगा। बॉक्स : धूमधाम से मनाया अपनी माँ का बर्थडे बुधवार को मृतक हेमांग दर्जी अपनी माँ का बर्थडे होने पर शाम के समय अपने परिजनों के साथ धूमधाम के साथ माँ बर्थडे किया विश। वही प्रताप नगर स्थित नाना नानी कर घर जाकर बर्थडे की खीर देखकर घर लौटकर खाना खाकर अपने कमरे दरवाजा बंद कर पंखे से नायनॉल की रस्सी से फंदा लगाकर की आत्महत्या।