देवास-उज्जैन फोरलेन बनाने वाली कंपनी की लापरवाही के कारण कई लोग उतर चुके मौत के घाट- शिवसेना

3 दिन में उज्जैन देवास के बीच में कहीं लोग गवा बैठे अपनी जान फोर लेन का निर्माण करने वाली गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक पर होनी चाहिए (एफआईआर) रिपोर्ट दर्ज

देवास-उज्जैन फोरलेन बनाने वाली कंपनी की लापरवाही के कारण कई लोग उतर चुके मौत के घाट- शिवसेना
           KTG  समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास-उज्जैन फोरलेन बनाने वाली कंपनी की लापरवाही के कारण कई लोग उतर चुके मौत के घाट- शिवसेना
- हरियाणा की गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही के कारण आवागमन करने वाले नागरिकों में बना हुआ है डर का माहौल
- 3 दिन में उज्जैन देवास के बीच में कहीं लोग गवा बैठे अपनी जान फोर लेन  का निर्माण करने वाली गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक पर होनी चाहिए  (एफआईआर) रिपोर्ट दर्ज
देवास। देवास-उज्जैन फोरलेन बनाने वाली गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी हरियाणा की लापरवाही के कारण कई लोग मौत के घाट उतर चुके है। आए दिन हो रही मौतों के कारण लोगों में आवागमन करने में भय का माहौल बना हुआ है। उक्त आरोप शिवसेना ने लगाते हुए कंस्ट्रक्शन कंपनी संचालक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। शिवसेना प्रवक्ता सुनील वर्मा ने बताया कि देवास से उज्जैन के बीच में केंद्र सरकार द्वारा फोरलेन रोड़ का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है। इस निर्माण के कारण कई हरे-भरे वृक्षों की कटाई भी अंधाधूंध हो रही है। वहीं दूसरी तरफ निर्माण कंपनी द्वारा लापरवाही करते हुए पुलिया खड़ी कर दी गई। जहां पर पुलिया में आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। रात्रि समय अंधेरा हो जाने के कारण रोड़ पर आवागमन करना और ज्यादा खतरनाक हो गया है। देवास बाईपास पर स्थित नागूखेड़ी पर बड़े स्तर पर पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। कंपनी के लापरवाही के कारण वहां पर रोशनी के लिए विद्युत व्यवस्था नहीं होने और अंधा मोड़ बना देने के कारण 18 फरवरी को रात्रि 10 बजे फोर व्हीलर वाहन खतरनाक  भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि उसमें सवार व्यक्ति ने अपनी जान गवा दी। वही 3 दिन तक वहां से गाड़ी को प्रशासन ने नहीं हटाया। वही 1 से 2 दिन पहले सिंगावदा निवासी छोटू कलोता समाज के एक युवक का एक्सीडेंट पावर हाउस पर ओवरटेक कर रही गाड़ी ने कर दिया। जिसमें उसकी जान चली गई। 19 फरवरी को रात्रि 9 बजे सिंगावदा अचलूखेड़ी चौराहे पर फोर व्हीलर गाड़ी पुलिया में अंधेरा होने के कारण टकरा गई, जिसमें आगे से पूरी तरह से गाड़ी बिखर गई। पीछे से आ रहे ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसके कारण गाड़ी में सवार दो व्यक्ति ने भी अपनी जान गवा दी। शिवसेना जिला अध्यक्ष रोहित शर्मा ने गावर कंट्रक्शन कंपनी के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी ने एक तो कार्य काफी समय बाद प्रारंभ किया। वही दोनों तरफ से रोड़ की खुदाई कर दी। वही जो मेन रोड़ था उसको भी मूरम के डंपर चलाकर मेन रोड को गड्ढों में तब्दील कर दिया। दूसरी ओर कंपनी ने जो पुलिया ब्रिज निर्माण चलना रहा है वहां पर पुख्ता सुरक्षा व लाइटिंग का कोई प्रबंध नहीं है। जिसके कारण कहीं लोग अपनी जान गवा बैठे हैं। 
कंपनी की लापरवाही के कारण इन लोगों की मौत हुई है। संबंधित कंपनी संचालक पर शिवसेना एफआईआर दर्ज कराएगी। क्योंकि कंपनी को टेंडर दिया गया था तब कंपनी द्वारा नागरिकों की सुविधा व आवागमन को बाधत किए बिना रोड़ निर्माण का कार्य किया जाएगा, लेकिन कंपनी नियमों को ताक पर रखकर नागरिकों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है। यह शिवसेना बर्दाश्त नहीं करेगी। रात्रि में कंपनी के द्वारा कार्य चलाया जा रहा है, जिन्हें भारी-भरकम डमफर पूरे सडक़ पर चलाए जा रहे हैं और पूर्व की निर्माणाधीन सडक़ को भी गड्ढों में तब्दील कर दिया । वही देवास जिला प्रशासन मुकदर्शक बनकर भीषण हादसों पर मोन बैठा है। अधिकारियों को आगे आकर कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जानकारी जिला प्रचार प्रमुख रत्नेश गुप्ता ने दी।