कोरोना जागरूकता रथ CHMO डॉ शर्मा हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, तीन दिनों 40 हज़ार लोगों तक पहुँचेगा कोरोना जागरूकता रथ

कोरोना जागरूकता रथ CHMO डॉ शर्मा हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, तीन दिनों 40 हज़ार लोगों तक पहुँचेगा कोरोना जागरूकता रथ

कोरोना जागरूकता रथ CHMO डॉ शर्मा हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, तीन दिनों 40 हज़ार लोगों तक पहुँचेगा कोरोना जागरूकता रथ

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राज

 डूंगरपुर। जिले में कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लोए वर्ल्ड विज़न इंडिया , यूनिसेफ , और स्वास्थ विभाग की ओर अभियान चलाया जा रहा है। इसी को लेकर डुंगरपुर CHMO डॉ राजेश शर्मा ने कोरोना जागरूकता के रथ को मांडवा खपड़ा स्कूल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कोरोना जागरूता अगले तीन दिनों तक चलेगा इस अभियान में तीन दिनों में आंतरी , दोजा, मांडवा, और हिराता , एरिया कवर किया जाएगा। और तकरीबन 40,000 लोगों तक पहुँचकर लोगों को कोरोना से जागरूक किया जाएगा। इस अभियान में वर्ल्ड विजन इंडिया डूंगरपुर की तरफ से मैनेजर पीटर राजू और कल्याणी की ओर से रीजनल कॉर्डिनेट सिस्टर चामुला ने मिलकर अभियान में सहयोग किया जा रहा है ।