बच्चों को पतंग व मिठाई बांटकर मनाया मकर सक्रांति पर्व

बच्चों को पतंग व मिठाई बांटकर मनाया मकर सक्रांति पर्व

बच्चों को पतंग व मिठाई बांटकर मनाया मकर सक्रांति पर्व

बच्चों को पतंग व मिठाई बांटकर मनाया मकर सक्रांति पर्व

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास।
 मकर सक्रांति का पावन पर्व सामाजिक एवं हिंदूवादी नेता सांई भक्त रवि सांगते (भैया) ने वार्ड क्रमांक 18 सनसिटी में बच्चों के साथ मिलकर मनाते हुए खुशियां बांटी। सांगते ने वार्ड के बच्चों को पतंग एवं तिल लड्डू वितरित करते हुए पर्व की बधाई दी। सांगते ने बताया कि जब सूर्य का एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, जिसे संक्रांति कहा जाता है। इसी प्रकार सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है। मकर संक्रांति के दिन देव भी धरती पर अवतरित होते हैं। आत्मा को मोक्ष प्राप्त होता है, अंधकार का नाश एवं प्रकाश का आगमन होता है। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चे व वार्डवासी उपस्थित थे।