शहरी स्वच्छता में स्ट्रीट वेंडर्स भी सहयोग करे - सभापति
शहरी स्वच्छता में स्ट्रीट वेंडर्स भी सहयोग करे - सभापति
सभापति ने नगरपरिषद को स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित बिठाने के दिए निर्देश
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर। नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने पुराने बस स्टेण्ड सहित शहर के प्रमुख मार्गो का निरीक्षण किया। शुक्रवार को सभापति ने निरीक्षण के दौरान शहर के प्रमुख मार्गो पर बैठे स्ट्रीट वेंडर्स को शहरी स्वच्छता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया और कहा कि शहरी स्वच्छता बनाये रखने में स्ट्रीट वेंडर्स अनुशासित होकर बैठे, आये दिन वेंडर्स अपनी मर्जी से कही भी बैठ जाते है और मुख्य मार्गो के आवागमन के मार्गो को बाधित करते है इससे शहर की सुंदरता तो खराब होती ही है साथ ही शहर की स्वच्छता पर भी असर पड़ता है। सभापति ने वेंडर्स से व्यवस्थित होकर बैठने और निश्चित जगह पर बैठने को निर्देशित किया। इधर सभापति ने नगरपरिषद की अतिक्रमण टीम को मोके पर बुलाकर सभी वेंडर्स को व्यवस्थिति बिठाने हेतु आदेशित किया और कहा कि परिषद की अतिक्रमण टीम को प्रतिदिन शहर में निरीक्षण करने को कहा और कहा कि शहर की स्वच्छता और सुंदरता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस मोके पर कनिष्क अभियंता राजेंद्र पाल सिंह,दिनेश जमादार, गीतेश पंड्या, रमेश सहित परिषद् के कर्मचारी मौजूद रहें।