परंपरागत व्यापारियों को जिंदा रहने के लिए उन्नयन एवं आधुनिकीकरण करना आवश्यक : प्रवीण खंडेलवाल

परंपरागत व्यापारियों को जिंदा रहने के लिए उन्नयन एवं आधुनिकीकरण करना आवश्यक : प्रवीण खंडेलवाल

परंपरागत व्यापारियों को जिंदा रहने के लिए उन्नयन एवं आधुनिकीकरण करना आवश्यक : प्रवीण खंडेलवाल
परंपरागत व्यापारियों को जिंदा रहने के लिए उन्नयन एवं आधुनिकीकरण करना आवश्यक : प्रवीण खंडेलवाल

परंपरागत व्यापारियों को जिंदा रहने के लिए उन्नयन एवं आधुनिकीकरण करना आवश्यक : प्रवीण खंडेलवाल

KTG समाचार उदयभान पांडेय।ठाणे मुंबई

कैट मुंबई महानगर द्वारा एक बैठक का आयोजन चेम्बुर स्थित एमरेलड क्लब मे किया गया। इस बैठक मे कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण खंडेलवाल ने सभी का मार्गदर्शन किया ।
विशेष रुप से भरतिया जी ने महिला व युवा वर्ग की आनेवाले समय मे व्यापार मे भुमिका पर प्रकाश डाला एवं व्यापारियों को खुद के घर की महिलाओं को भी व्यापार में साथ में लाना चाहिए क्योंकि महिलाएं पुरुष के मुकाबले मैनेजमेंट संभालने में माहिर होती है घर में कौन सी वस्तुएं कितनी मात्रा में उपलब्ध है एवं किस रसोई में इतनी मात्रा में इस्तेमाल करना है यह गुण बचपन से ही उनको प्राप्त हो जाते हैं इसलिए व्यापारियों को अपना बैक ऑफिस यानी कि अकाउंट की जिम्मेवारी महिलाओं को देनी चाहिए।आज अपने देश की महिलाएं खासकर व्यापारी घरों की महिलाएं गृहिणी के तौर पर कार्य कर रही हैं  जिससे देश का  50 % मानव संसाधन का उपयोग हो नहीं पा रहा है अगर महिलाओं की साझेदारी व्यापार क्षेत्र में बढ़ेगी तो निश्चित तौर पर देश को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने में बल मिलेगा और कैट की हर एक इकाई में महिला विंग की स्थापना एवं युवा एंटरप्रेन्योर विंग की स्थापना करने को भी कहा ।

प्रवीण जी ने व्यापार व व्यापारी के बदलते स्वरूप पर चर्चा की और कहा आज की वैश्विक व्यापार के चलते और ग्राहकों की आवश्यकता के मुताबिक व्यापारियों को अपने व्यापार के तौर-तरीकों में बदलाव लाने की आवश्यकता है और व्यापार को मॉडर्नाइजेशन ऑफ और अपग्रेडेशन करने की भी बड़ी आवश्यकता है समय के साथ बदलाव होना अति आवश्यक है यह कहते हुए उन्होंने बताया कि जिन उद्योगपतियों का नाम आजादी के समय सिरमौर था उनमें से कुछ उद्योगपतियों ने समय के साथ अपने उद्योगों में बदलाव किया इसके लिए वह आज भी टिके हैं और जिन्होंने अपने आप में बदलाव नहीं किया वह आज अपना अस्तित्व खो बैठे हैं इसलिए समय के साथ परिवर्तन करने यह समय की मांग होती है  उन्होंने भविष्य की कैट की योजनाओं की भी जानकारी दी।
प्रवीण जी ने विशेष तौर पर विदेशीऑनलाइन कंपनियों के अनैतिक व्यापार का मुकाबला करने के लिए कैट के द्वारा लाए जा रहे हैं  ई भारत पोर्टल की तैयारी व शुभारंभ संबंधित जानकारी प्रदान की ।
बैठक मे पुरे मुंबई के विभिन्न एसोशिएशन के प्रमुख व्यापारी उपस्थित थे ।

यह कार्यक्रम कैट महानगर के अध्यक्ष श्री शंकर ठक्कर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में कैट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कीर्ति राणा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुजा गुप्ता महाराष्ट्र महामंत्री महेश बखाई  महाराष्ट्र सह महामंत्री पुणे से आए हुए सचिन निवानगुन्हे महाराष्ट्र उपाध्यक्ष सुरेश ठक्कर महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल सेल के अध्यक्ष पारस शाह महाराष्ट्र सह मंत्री वीरेन बविषि महाराष्ट्र उपाध्यक्षा पूर्णिमा शिरीष्कर महानगर महामंत्री तरुण जैन चेयरमैन रमणी छेड़ा कैट मध्य प्रदेश संगठन मंत्री गोविंद असाटी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे एवं बड़ी संख्या में व्यापारी महिला उद्यमी एवं युवा एंटरप्रेन्योर उपस्थित रहे ।

इस बैठक का सूत्रसंचालन दिलीप माहेश्वरी ने किया ।
स्वागत उदबोधन महेश जी बखाई ने किया ।
आभार विधि पारस शाह ने सम्पन्न की ।