नायगांव धरती पर आरएसएस द्वारा गुणवत्ता संचलन पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ

नायगांव धरती पर आरएसएस द्वारा गुणवत्ता संचलन पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

नायगांव धरती पर आरएसएस  द्वारा गुणवत्ता संचलन    पूरे हर्षोल्लास के साथ  संपन्न हुआ
नायगांव धरती पर आरएसएस द्वारा गुणवत्ता संचलन पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ
नायगांव धरती पर आरएसएस  द्वारा गुणवत्ता संचलन    पूरे हर्षोल्लास के साथ  संपन्न हुआ

 

 

नायगांव धरती पर आरएसएस  द्वारा गुणवत्ता संचलन    पूरे हर्षोल्लास के साथ  संपन्न हुआ।

खबर पालघर नायगांव से दिनांक ०१.०१.२३ को 

नायगांव पालघर से दिनेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट

वसई जिला के नायगाव पूर्व  में  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुडवत्ता संचलन का कार्यक्रम का आयोजन सेवन स्क्वायर स्कूल के सामने  किया  गया । 

जिसमे पूरे वसई जिला के अलग अलग जगह से आए भारी संख्या में  स्वयंसेवको ने भाग लिया और अपना प्रदर्शन किया । कार्यक्रम  का समापन प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक के निगरानी में किया गया जिसमे समस्त नायगांव हिंदू संगठन  पुरुष , महिलाओं और बच्चों ने  अपना महत्व पूर्ण योगदान दिया  मौके पर मौजूद रहे हिंदूक्रांति  सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह ,भाजपा नेता धर्मेद्र मिश्रा ,पत्रकार दिनेश विश्वकर्मा ,समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह ,पंकज मिश्रा,अनिल मिश्रा,आदि  । स्वयंसेवकों द्वारा पद यात्रा सेवन स्क्वायर स्कूल से लेकर स्वामीनारायण मंदिर तक निकाली गई।  देखिए हमारी खास खबर में।

KTG समाचार आपकी बात हमारा साथ