नई बोरिंगों को पाईप लाइन से जोड़ने हेतु निर्देश क्षेत्रीय विधायक ने दिए

एनसीआर योजना के तहत किये जा रहे कार्य को धीमी गति से कार्य किया जा रहा है एनसीआर योजना में पिछले चार वर्षों में मात्र 15 प्रतिशत ही कार्य हो पाया है

नई बोरिंगों को पाईप लाइन से जोड़ने हेतु निर्देश क्षेत्रीय विधायक ने दिए
रिपोर्टर महेंद्र सैनी अलवर राजस्थान

नई बोरिंगों को पाईप लाइन से जोड़ने हेतु निर्देश क्षेत्रीय विधायक ने दिए

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

खैरथल अलवर राजस्थान खैरथल जलदाय विभाग अधिकारियों को खैरथल कस्बे में पेयजलापूर्ति सही करने व नई बोरिंगों को पाईप लाइन से जोड़ने हेतु निर्देश क्षेत्रीय विधायक ने दिए । खैरिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पार्षदो के समक्ष जलदाय विभाग अधिकारियों से स्पष्ठ कहा कि आगामी गर्मियों में आमजन का ख्याल रखते हुए अपनी व्यवस्था को चाकचौबंद रखे । जहाँ पानी नही पहुँच रहा है उसकी तत्काल व्यबस्था करे । बैठक में अनेको लोगो ने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि कस्बे में स्वीकृत एनसीआर योजना के तहत किये जा रहे कार्य को धीमी गति से कार्य किया जा रहा है । अनेको पार्षदो ने कहा कि उनके वार्ड में अभी भी पानी की समस्या है जो आगामी गर्मियों में और भी विकट हो जाएगी । बैठक अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र यादव ने कहा एनसीआर योजना में बड़े बोरिंगों को अभी जोड़ा नही गया है जिनकी प्रक्रिया चल रही है । यादव ने कहा कि जिस फर्म को यह ठेका दिया है उसने समयानुसार वक्त पर कार्य नही करने की वजह से विलम्ब हो रहा है । उस पर पेनेल्टी लगाने की प्रक्रिया चल रही है । उन्होने स्वीकार किया कि एनसीआर योजना में पिछले चार वर्षों में मात्र 15 प्रतिशत ही कार्य हो पाया है।