सिविल लाईन जैन मंदिर में एक शाम नाकोड़ा भैरव के नाम आज
- मुनीसुव्रत स्वामी जैन मंदिर का 25 वां रजत जयंती समारोह
- शील पद्मा श्रीजी महाराज की 85 ओली जी तपस्या निमित्त मंगलमय कार्यक्रम
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। परम पूज्य साध्वी श्री मृगनयना श्रीजी महाराज की शिष्या परम पूज्य साध्वी श्री मुक्ति निलया श्रीजी महाराज, साध्वी श्री शील पद्मा श्रीजी महाराज, साध्वी श्री भक्ति निलया श्रीजी महाराज की निश्रा में मुनीसुव्रत स्वामी जैन मंदिर सिविल लाईन में 25वां रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है। इसी समारोह के अंतर्गत 19 सितंबर को संतीकर पूजन 12.30 बजे होगा, जिसके लाभार्थी संतीकर तपस्या करने वाली बहने होगी। साथ ही आज एक शाम नाकोड़ा भैरव के नाम कार्यक्रम होगा, जिसके अंतर्गत भक्ति संध्या रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगी, जिसके भजन गायक अनूप जैन देवास होंगे। कार्यक्रम में भव्य दरबार सजेगा। पावन ज्योत प्रज्वलित होगी एवं महाआरती होगी। 20 सितंबर को साध्वी जी के 85 ओली जी का पारणा एवं पगलिया सुबह 7 बजे होंगे, जिसके लाभार्थी मनोज कुमार बाबूलाल जैन राजाराम नगर होंगे। प्रातः: 9 बजे सिद्धचक्र महापूजन होगा, जिसके लाभार्थी स्व. दाखा बाई नंदलाल बोहरा की स्मृति में अरुण अनिल वोहरा परिवार होंगे। श्री संघ का स्वामी वात्सल्य 12.30 बजे सिविल लाइन जैन उपाश्रय में होगा, जिसके लाभार्थी परिवार स्व. ज्ञानचंद जी कंकरेचा की स्मृति में श्रीमती सुशीला बाई, पुत्र शेखर कुमार होंगे। अत: श्री संघ से निवेदन है कि कार्यक्रम में पधारकर शासन की शोभा बढ़ाएं।