गायो की सेवा और सरंक्षण में आमजन भी निभाए अपनी जिम्मेदारी - सभापति

गायो की सेवा और सरंक्षण में आमजन भी निभाए अपनी जिम्मेदारी - सभापति

गायो की सेवा और सरंक्षण में आमजन भी निभाए अपनी जिम्मेदारी - सभापति

सभापति ने किया गौशाला का निरीक्षण,कहा परिषद गायो के सरंक्षण को लेकर कटिबद्ध सभापति के साथ महावीर धर्माध गौशाला के पदाधिकारी भी रहे मौजूद KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर। सोमवार को नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ ने भण्डारिया स्थित गौशाला का निरीक्षण कर वहां गौधन की जानकारी ली। सभापति ने उपसभापति सुदर्शन जैन और महावीर गौशाला धर्माध संस्था हेमेंद्र मेहता और रोशन दोशी के साथ गौशाला का में गौधन हेतु चारे और उनकी देखभाल की जानकारी ली। सभापति ने कहा कि गौशाला में गायो की सेवा और उनके सरंक्षण को लेकर नगरपरिषद कटिबद्ध है इस कार्य में महावीर धर्माध संस्थान के सदस्य भी निस्वार्थ भाव से अपने सेवाएं दे रहे है। सभापति ने कहा कि गौधन मालिक अपने पशुओ को खुल्ला छोड़ देते है और जब वो दूध देते है तब उन्हें बाँध कर रख देते है,ऐसे सभी पशुधन मालिक शहर की स्वच्छता और सुंदरता को बनाये रखने में सहयोग करे और अपने पशुओ को घरो में ही बाँध कर रखे। उन्होंने कहा कि गौधन जब शहर की सड़को और गलियों में घूमते है तो वह पॉलीथिन खाते है जिसके कारण इनकी मौत जल्दी हो जाती है इसलिए गौधन मालिक मेहरबानी करके अपने पशुओ को बाहर न छोड़े। इधर महावीर गौशाला के अध्यक्ष हेमेंद्र मेहता ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा गायो की नियमित रूप से चारे और पानी की व्यवस्था की जा रही है इस कार्य में नगरपरिषद का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। मेहता ने कहा कि पशुधन मालिक जो अपने गायो को शहर की सड़को पर छोड़ देते है वह शहर में घूमकर अवैध पॉलीथिन खाती है और जब नगरपरिषद द्वारा इन्हे गौशाला में छोड़ा जाता है तब वह ज्यादा दिन तक जीवित नहीं रह पाती है क्योकि उनके द्वारा खाया गया पॉलीथिन बाद में जाकर उनकी मौत का कारण बनता है। मेहता ने बताया कि जब गौशाला में एक गाय की बीमार होने से मौत हो गयी तो उसके पोस्टमार्टम के बाद गाय के पेट से 47 किलो अवैध पॉलीथिन की गाठ निकली जो उसकी मौत का कारण बनी। वही सभापति ने कहा कि गाय हिन्दू धर्म के अनुसार हमारे लिए पूजनीय और माँ के समान है और गाय को ही हम अवैध पॉलीथिन खिला रहे है,आज गौधन के बीमार होने और मरने का कारण केवल और केवल अवैध पॉलीथिन ही है,सभापति ने आमजन और व्यापरियों से अपील करते हुए कहा कि अवैध पॉलीथिन इन गौधन के लिए जहर है ही साथ ही हमारे पर्यावरण के लिए भी हानिकारक है आमजन आज से ही अवैध पॉलीथिन का त्याग करे और कपडे एवं जुट की थैली का ही प्रयोग करे। उपसभापति सुदर्शन जैन ने कहा कि हमारा शहर स्वच्छ और सुन्दर है,बार शहरवासियों और व्यापारियों से अपील की गयी है कि अवैध पॉलीथिन में सामान न ख़रीदे और न ही बेचे क्योकि ये अवैध प्लास्टिक पॉलीथिन रीसायकल तो है ही नहीं ये हमारे स्वयं और इन पशुओ के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इस अवसर पर महावीर गौशाला के रोशन दोशी ने बताया कि महावीर धर्माध संस्थान और भामाशाहो के सहयोग से गौधन हेतु पर्याप्त चारे की व्यवस्था की गयी वही एक चिकित्सक को भी नियमित रूप से जांच करने हेतु नियुक्त किया गया है।