नागदा में सफाई व्यवस्था को लेकर एसडीएम गोस्वामी ने नगर पालिका अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
KTG समाचार मोहम्मद शम्मी नागदा जंक्शन
KTG समाचार से
मोहम्मद शम्मी नागदा जंक्शन
मध्य प्रदेश
नागदा , सफाई व्यवस्था सुधार ने के लिए एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने नगर पालिका अधिकारि नीलेश रघुवंशी साथ किया निरीक्षण
स्वच्छता सर्वेक्षण की हकीकत से रूबरू होने के बाद अब एसडीएम आशुतोष गोस्वामी स्वयं ही निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था में सुधार की कवायद करने में लगे हुए हैं अल सुबह एसडीएम गोस्वामी ने नापा के अधिकारियों के साथ में लेकर मनोहर वाटिका जवाहर मार्ग बद्री विशाल मार्केट एमजी रोड का निरीक्षण किया एसडीएम ने आम जनों से चर्चा की तो सफाई कर्मचारी और से भी जानकारी ली खाली प्लाट स्थानों पर कचरा का ढेर मिला जिस पर संबधित प्लाट धारियों को समझाइश दी जा रही है अपने प्लाट का बाउंड्री वाल कराऐ या फिर कचरा डालने से रोके अगर आगे से प्लाट पर कचरा मिला तो भू स्वामी पर जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी गोस्वामी ने बताया नगर पालिका के हाजिरी रजिस्टर में भी कमियां मिली है जिस पर समझाइश दी गई है अगर व्यवस्था में नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी सुधार नहीं करते हैं तो संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी, गोस्वामी
KTG समाचार नागदा