जश्ने पिराने हुज़्ज़ाम सर्व धर्म एकता के रूप मे मनाया गया
जश्ने पिराने हुज़्ज़ाम सर्व धर्म एकता के रूप मे मनाया गया

जश्ने पिराने हुज़्ज़ाम सर्व धर्म एकता के रूप मे मनाया गया
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास
धार। हाजी सूफ़ी अजमेरी शाह कादरी ( भोले बाबा ) की सरपरस्ती मे धार के कड़ोद कला मे सर्व धर्म एकता के रुप मे जश्ने पिराने हुज़्ज़ाम मनाया गया जिसमे हिंदुस्तान के मशहूर कव्वालो ने अपने कलाम से समा बांधा जिसमे विशेष रुप से धार वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष हाजी जाकिर पटेल द्वारा वक्फ जमीनों से अवैध कब्जे हटवाने पर कमेटी द्वारा उनका शाल पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया व काजी बाबा ट्रस्ट के सरपरस्त सूफ़ी सैय्यद नज़र अली बाबा के साथ इंतिजामिया कमेटी अल्हाज हादी सूफ़ी अल्लाहनूर शाह रे.अ.के सदर हाजी आरिफ खान पत्रकार देवास का भी कमेटी द्वारा स्वागत किया गया साथ ही काजी बाबा ट्रस्ट की और से भोले बाबा को साफा पहना कर व शील्ड देकर उनकी सेहत तंदुरुस्ती के साथ हिन्दोस्तान मे अमन सुकून के लिए दुआए की जिसमे काजी बाबा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.मौलाना सैय्यद सहनवाज़ अली के साथ सूफ़ी अमजद बाबा कादरी, सूफ़ी चाँद बाबा, हाफिज मुजफ्फर साहब, मोनू सदर, सूफ़ी मुस्ताक बाबा, सूफ़ी जहिर भाई,जाकिर भाई, मुस्तुफा भाई व भोले बाबा के सभी खलीफा व मुरीद सेकड़ो की संख्या मे शामिल हुए