जन आंदोलन नैतिक और न्याय के लिए इसे मेरा पूरा समर्थन राज्य और केंद्र इआरसीपी को लागू करें जल पुरुष राजेंद्र सिंह
विभिन्न सामाजिक संगठनों क्षेत्र के किसानों गणमान्य लोगों ने बैंड बाजे गाजे के साथ स्वागत किया जल पुरुष जिंदाबाद के नारे लगाए वंदे मातरम भारत माता की जय के नारे लगाए
जन आंदोलन नैतिक और न्याय के लिए इसे मेरा पूरा समर्थन राज्य और केंद्र इआरसीपी को लागू करें जल पुरुष राजेंद्र सिंह
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
राजगढ़ 5 सितंबर 2022 देश के प्रख्यात पर्यावरणविद जलपुरुष मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित राजेंद्र सिंह विदेश से लौटने के बाद राजगढ़ आए उनका विभिन्न सामाजिक संगठनों क्षेत्र के किसानों गणमान्य लोगों ने बैंड बाजे गाजे के साथ स्वागत किया ।जगह जगह उनका माला पहनाकर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया । लोगों ने जल पुरुष जिंदाबाद के नारे लगाए वंदे मातरम भारत माता की जय के नारे लगाए। और जल पुरुष का स्वागत करते ठिकाना गंगाबाग लाए। जहां ठिकाने पर महंत प्रकाश दास महाराज के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जल पर्यावरण और इआरसीपी कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम और संत दादू दयाल महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान के 13 जिले पानी की विकराल समस्या का सामना कर रहे हैं। महंत जी द्वारा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लागू कराने और इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने का जन आंदोलन नैतिक और न्याय संगत है भारत की जल नीति के अनुसार राजस्थान को समान रूप से पानी मिलना चाहिए । मैं आपकी इस जायज डिमांड का समर्थन भी करता हूं इसके लिए मुझे राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों से वार्ता करूंगा और आपके पक्ष में तरुण भारत संघ के लेटर हेड पर पत्र लिखकर भेजूंगा। इस समस्या का समाधान होने पर पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। कार्यक्रम के संयोजक महंत प्रकाश दास महाराज ने जल पुरुष को राजस्थान के 13 जिलों के किसानों की और आमजन की पानी की समस्या से अवगत कराया उन्होंने बताया कि किसान पैदावार नहीं कर पा रहे हैं भूमि बंजर हो रही है बाग बगीचे पेड़ पौधे नष्ट होते जा रहे हैं बेरोजगारी प्रमुख समस्या बन गई है व्यापार प्रभावित हो रहा है पीने को पानी नहीं रहा वाटर लेवल बहुत गहरा जा चुका है। इस समस्या के समाधान से क्षेत्र में खुशहाली आ जाएगी। अलवर जिला ही नहीं अपितु राजस्थान के 13 जिलों के वंचित प्रमुख बांधों को राज्य सरकार डीपीआर में संशोधन कर शामिल करें। और केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करें। जिससे समस्या का समाधान हो सके ।कार्यक्रम के पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति के जिला संयोजक नेपाल सिंह ने कहा कि जल है तो कल है अलवर जिला डार्क जोन में जा चुका है राज्य सरकार केंद्र सरकार इसके समाधान के लिए आगे आए । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मीना खंडेलवाल ने पानी की समस्या से हर घर में महिलाओं को हो गई विकट समस्या से अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे योगेश वशिष्ठ ने कहा कि आप हमारी अनुशंसा केंद्र सरकार और राज्य सरकार से करें जिससे यह पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना लागू हो सके। संचालन खेम सिंह आर्य ने किया । उपस्थित रहे अशोक मुखर्जी मदन लाल शर्मा प्रदीप महावर प्रीति विजय सीता जोशी राखीगुप्ता संजय राजस्थानी गुड्डू महाराज राजेंद्र मीणा पार्षद पवन सिंह नरूका पार्षद लक्ष्मण सैनी तुलसी शर्मा पार्षद राजू सैनी डॉंक्टर नीरज शर्मा विवेक दीक्षित प्रभु दयाल शर्मा पार्षद धर्म सैनी राजेश शर्मा कशियर दिनेश प्रधान अभिषेक भंडारी रामेश्वर सैदावत प्रेम जैन एडवोकेट जितेंद्र सैनी एडवोकेट देवेंद्र शर्मा ओमप्रकाश सिंह मदन सिंह मोहन सिंह भंवर सिंह विशाल सिंह आदि मौजूद रहे।