शिक्षक दिवस पर बहरोड पंचायत समिति सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया
सर्वपल्ली डॉं. राधाकृषण की प्रतिमा के सामने दीप प्रजवल्लित कर सम्मान समारोह की शुरुआत की गुरुजन का सम्मान करना सबसे बड़ा सौभाग्य है
शिक्षक दिवस पर बहरोड पंचायत समिति सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
बहरोड पंचायत समिति सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों रिटायर्ड गुरुजन मौजूद रहे । कार्यकम की शुरुआत सर्वपल्ली डॉं. राधाकृषण की प्रतिमा के सामने दीप प्रजवल्लित कर सम्मान समारोह की शुरुआत की । इस दौरान बहरोड प्रधान सरोज यादव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की देश मे माता पिता के साथ गुरु की महिमा जानी गई है। शिक्षा के माध्यम से ही गुरुजन बच्चों को आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करते है । बाबा भीमराव की दिन है जिन्होंने शिक्षा की अलख जगाई थी । उनकी बदौलत ही आज देश आगे बढ़ रहा है। गुरुजन का सम्मान करना सबसे बड़ा सौभाग्य है। हर युवा को अपने गुरु का सम्मान करना चाहिए । एक शिक्षक ही छात्र को महान बनाता है। कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव ने इस दौरान कहा की गुरुजनों ने जो आशिर्वाद हमे दिया उसका हम लोग जीवन मे कभी भी ऋण नही उतार सकते है। वहीं बहरोड विधायक पर टिप्पणी करते हुए कहा की जिस तरह बहरोड विधायक के द्वारा गुरुजनों की कब्जी तोड़ने का बयान दिया वो उनके लिए शोभनीय नही है। क्षेत्र में जिस तरह अराजकता अपराध चोरी लूट की घटनाएं बढ़ी है वो सोचनीय है। उस पर विधायक को ध्यान देना चाहिए । ताकि क्षेत्र का विकास हो सके । प्रधान सरोज यादव के द्वारा कार्यक्रम में आए सभी गुरुजनों का साफा शोल उढ़ाकर सम्मान किया गया । स्वागत में आए पूर्व शिक्षकों के द्वारा कहा की समाज मे परिवर्तन लाने में एक शिक्षक की भूमिका अहम होती है। समाज को आगे लाने के लिए सभी को एक साथ आना चाहिए। बुराइयों को खत्म कर समाज को नही दिशा की और ले जाए । जिससे छात्र आगे। चलकर देश की दशा और दिशा बदल सकते है।