इंजीनियर्स पॉइंट स्कूल खैरथल के बच्चों का IIT सलेक्शन पर निकला विजयी जुलूस
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बारहवीं कक्षा के साथ साथ JEE एडवांस में भी बच्चों ने सफलता प्राप्त की है खैरथल के छात्र भुवनेश गुप्ता पुत्र जितेंद्र कुमार गुप्ता ने JEE एडवांस में 6390वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है
इंजीनियर्स पॉइंट स्कूल खैरथल के बच्चों का IIT सलेक्शन पर निकला विजयी जुलूस
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
खैरथल स्थानीय विद्यालय इंजीनियर पॉइंट स्कूल के जब विद्यार्थियों का 12वीं के साथ साथ IIT में भी सलेक्शन होने पर विजयी जुलूस का आयोजन किया गया। जिसमे स्थानीय विधायक दीप चंद खैरिया ADJ अमर वर्मा HDFC बैंक मैनेजर रूपेश गुप्ता पूर्व बीईईओ जसवंत आर्य तथा अभिभावक मौजूद रहे। विद्यालय निदेशक आजाद चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बारहवीं कक्षा के साथ साथ JEE एडवांस में भी बच्चों ने सफलता प्राप्त की है। खैरथल के छात्र भुवनेश गुप्ता पुत्र जितेंद्र कुमार गुप्ता ने JEE एडवांस में 6390वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की है। इसके साथ ही आर्यन पुत्र राकेश कुमार निवासी मेवली कोटकासिम इन्होंने कैटेगरी रैंक 1213 वीं प्राप्त की है। यश कुमार पुत्र राजनवल निवासी ततारपुर इन्होंने भी 12वीं के साथ कैटेगरी रैंक 2120 प्राप्त की है। गत वर्ष इनके बड़े भाई दिवाकर का भी IIT में सलेक्शन ई पी स्कूल से ही हुआ था। आनंद पुत्र रवि दत्त ओबीसी 5541वी रैंक प्राप्त की है तान्या शर्मा पुत्री कमलेश शर्मा निवासी खैरथल इन्होंने ईडब्ल्यूएस 2927वीं रैंक घनश्याम गुप्ता पुत्र श्री गिर्राज प्रसाद निवासी खैरथल और सौरभ गुप्ता पुत्र मुकेश कुमार निवासी खैरथल का भी आईआईटी में सलेक्शन हुआ है। साथ ही आई आई आई टी में राहुल चौधरी पुत्र श्री अधिराज निवासी रायपुर घनश्याम गुप्ता सौरभ गुप्ता खुशाल कुमार गुनगुन का भी चयन हुआ है। हमने Neet में इतना अच्छा फाउंडेशन तैयार किया की एक वर्ष की तैयारी के बाद NEET में भी तीन बालिकाओं (सुहानी जैन निकिता मंगवानी महिका सैनी) का सलेक्शन हुआ है। इन सभी बच्चों को भी बहुत बधाई दी। इन सभी बच्चों का स्थानीय विधायक और ADJ अमर वर्मा के द्वारा सम्मान समारोह किया गया। इस कार्यक्रम में IIT/NEET में सेलेक्ट हुए बच्चों को माला व साफा पहनाकर हौंसला अफजाई की। विधायक ने बच्चों को कहा की तुम बहुत ही भाग्यशाली हो जो तुम्हें इतनी अच्छी संस्था में पढ़ने का अवसर मिला है और तुम्हारा सलेक्शन 12वीं क्लास के साथ हुआ है। तुम इसी प्रकार लगातार मेहनत करके अपने माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन करोगे। ADJ साहब ने बच्चों को कहा की तुम अपना एक टारगेट निश्चित करो। उसे प्राप्त करने के लिए बार बार प्रयास करो जब तक तुम अपने टारगेट को प्राप्त नही कर लेते व सफल नहीं हो जाते। अपने लक्ष्य को ऊंचा रखो ओर उसे पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करो। क्योंकि कुछ किए बिना जय जयकार नहीं होती कौशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। स्कूल में 13 और 14 सितंबर को स्कूल में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया था। इस विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर शीट नं. 98 पर कक्षा 10 से मोहित एंड ग्रुप दूसरे स्थान पर शीट नं. 86 पर कक्षा 12 से विकास तीसरे स्थान पर शीट नं. 49 पर कक्षा 10 से हिमांशु भूटानी चौथे स्थान पर शीट नं. 96 पर कक्षा 10 से हार्दिक डागर और पांचवें स्थान पर शीट नं. 55 पर कक्षा 9 से आरव एंड ग्रुप ने प्राप्त किया। इन सभी ग्रुप को विद्यालय की तरफ से अलग अलग 1100 रुपए का नकद पुरुस्कार दिया गया। छटे स्थान पर शीट नं. 48 पर कक्षा 9 से एकता एंड ग्रुप सातवे स्थान पर शीट नं. 60 पर कक्षा 9 से सिमरन आठवें स्थान पर शीट नं. 54 पर कक्षा 9 से परिधि एंड ग्रुप नवें स्थान पर शीट नं. 31पर कक्षा 9 से अनुज एंड ग्रुप और दसवें स्थान पर शीट नं. 100 पर कक्षा 12 से अभिराम कल्ला एंड ग्रुप ने प्राप्त किया। इन सभी ग्रुप को विद्यालय की तरफ से अलग अलग 500 रुपए का नकद पुरुस्कार दिया गया। इस विज्ञान मेले से प्रभावित होकर HDFC बैंक मैनेजर रूपेश गुप्ता जी ने 11000₹ देने की घोषणा की है। Ep निदेशक आजाद चौधरी ने बताया की सफलता प्राप्त प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत करनी पड़ती है। सफलता का कोई शॉर्ट कट नही होता है बस लगातार मेहनत करने की आवश्यकता होती है। इसलिए बिना थके बिना रुके बस निरंतर मेहनत करते रहो। इस सफलता का श्रेय बच्चों व गुरुजनों की मेहनत उचित मार्गदर्शन को दिया गया। ई. पी. का विजयी जुलूस स्कूल से शुरू होकर अग्रसैन चौराहा पुरानी अनाज मंडी सिनेमा रोड़ लिंक रोड़ फाटक मैन मार्केट से होती हुए ढोल नगाड़े बजाते हुए नाचते गाते गुलाल उड़ाते हुए वापिस स्कूल में पहुंची। मार्केट में कमल बुक डिपो की तरफ सलेक्ट होने वाले बच्चों को पैन दिए गए। साथ ही जगह जगह पर बच्चों का सम्मान किया गया। अंत में रैली का समापन प्रह्लाद गोयल मुंबई वाले ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल आचार्य राजेश कुमार ने इस कार्यक्रम में अपना अमूल्य समय देकर पधारे सभी मेहमानों का बहुत आभार व्यक्त किया।